फतेहाबाद में आंधी से बिजली निगम की बढ़ी आफत: रातभर से ग्रामीण इलाकों में लाइट नहीं, सैकड़ों पेड़ भी टूटे – Fatehabad (Haryana) News

तेज आंधी के कारण गांव गोरखपुर में सड़क पर गिरकर टूटा पक्षी घर।
फतेहाबाद में शनिवार रात को आई तेज आंधी और बारिश के कारण एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है। वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में रात भर बिजली गुल रही। तेज आंधी ने बिजली निगम के इन्फ्रास्ट्रक्चर को काफी नुकसान पहुंचाया है। 150 से अधिक पोल टूट गए और कु
.
इस कारण रात को ग्रामीण इलाकों की बिजली बहाल नहीं हो सकी। हालांकि, शहर में रात 12 बजे के बाद बारिश रुकने के बाद बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई थी।
दोपहर तक बहाल होगी सप्लाई
बिजली निगम की ओर से ग्रामीण इलाकों में हुए नुकसान के बाद लाइन स्टाफ को भेजकर रात को ही फाल्ट व डैमेज हुए पोल व ट्रांसफॉर्मर की जांच शुरू कर दी गई। टूटे पोल को बदलवाने का काम आज रविवार को दिन में होगा। इसके बाद दोपहर तक बिजली बहाल होने की संभावना रहेगी।
बिजली निगम के एक्सईएन संदीप मेहता ने बताया कि रविवार को लाइन स्टाफ टूटे पोल और डैमेज की पूरी रिपोर्ट बनाएगा। इसके बाद ही आकलन हो पाएगा, बाकी तेज आंधी से इन्फ्रास्ट्रक्चर को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले भी आई आंधी के कारण 600 से अधिक पोल टूटे थे।

फतेहाबाद में हुई बारिश।
तेज आंधी के चलते यह हुआ नुकसान
- बिजली निगम के 150 से भी अधिक पोल टूट गए। कुछ ट्रांसफॉर्मर भी डैमेज हुए हैं। इस कारण गांवों में रात भर बिजली गुल रही।
- तेज बारिश के कारण शास्त्री नगर में कई घरों में पानी घुस गया। रात 12 बजे बाद बारिश थमने पर लोग घरों से पानी बाहर निकाल पाए।
- गांव गोरखपुर में पक्षियों के लिए बनाया गया 40 फुट से भी ज्यादा ऊंचा पक्षी घर गिर गया। इस कारण कई पक्षी घायल हो गए। कुछ घायल पक्षियों को ग्रामीणों ने संभाला।
- शहर के निचले इलाकों में भारी जलभराव हुआ। यह जलभराव रविवार शाम तक खत्म हो पाएगा।
बारिश से यह हुआ फायदा
- 44 डिग्री तक पारा पहुंचने के कारण गर्मी से बेहाल हो चुकी जनता को कुछ राहत मिली है।
- लगातार एसी-कूलर चलने से बिजली निगम के ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडिंग झेल रहे थे, उन्हें भी कुछ राहत मिलेगी।
- भीषण गर्मी में नरमा कपास की बिजाई के बाद फसलें झुलस रही थी, अब उन्हें फायदा होगा। जिले में एक लाख 10 हजार एकड़ में नरमा फसल की बिजाई हुई है।