Published On: Sun, May 25th, 2025

राजस्थान में मौसम ने मचाया कोहराम, आंधी तूफान ने किया बेड़ा गर्क, कई शहर अंधेरे में डूबे, आग का तांडव


जयपुर. राजस्थान के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली है.  बीते 24 घंटे में श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं सहित कई जिलों में तेज धूलभरी आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. दिन में ही अंधेरा छा जाने से वाहन चालकों को लाइटें जलानी पड़ीं और सड़कों पर रफ्तार थम गई.

श्रीगंगानगर में तेज अंधड़ से कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं हैं. ईंट-भट्टों और में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं. कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई और कुछ लोगों के चोटिल होने की भी खबर है. अंधड़ की रफ्तार इतनी तेज थी कि पूरे जिले में धूल के गुबार से अंधेरा छा गया. राजधानी जयपुर में भी देर रात अचानक धूल भरी आंधी के बाद तेज अंधड़ और मूसलाधार बारिश हुई है. जयपुर के भांकरोटा, वेस्टवे हाईट्स और मानसरोवर सहित कई इलाके में जोरदार बारिश हुई है.

कार पर गिरा नीम का पेड़, बाल-बाल बचे लोग

जाेधपुर में मौसम की मार ने लोगों को परेशान दिया. माता का थान इलाके में एक चलती कार पर नीम का पेड़ गिर गया, जिससे कार में सवार पांच लोग फंस गए. मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्कूय की सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. जिले में आंधी के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया है. बिजली आपूर्ति बाधित है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बीकानेर में भी तेज आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पूरा शहर धूल के गुबार से ढक गया और बिजली विभाग ने एहतियातन बिजली की सप्लाई बंद कर दी.

जोधपुर और खाजूवाला में स्थिति बदतर

जोधपुर के सांगरिया फाटा बाईपास के पास कुंद सिंह उमादेसर के घर में आकाशीय बिजली गिरने से  मकान में लगे मीटर और बिजली के उपकरण जल गए. कमरे के फर्श को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं खाजूवाला क्षेत्र में तेज आंधी की वजह से करीब आधा दर्जन जगहों पर आग लग गई है. कई ईंट-भट्टों पर दमकल और टैंकरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी है. पेड़ और पोल गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और पूरे क्षेत्र में बिजली बंद है. हनुमानगढ़ में तेज अंधड़ के साथ जमकर बारिश हुई है. इसके कारण विद्य़त आपूर्ति ठप है. झुंझूनु के पिलानी में तेज अंधड़ के साथ जोरदार बारिश हुई है. यहां 50  से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली.  तेज अंधड़ के चलते विद्य़त आपूर्ति ठप है ऑरेंज  अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान का तापमान @ 47.6°C डिग्री, तप रही धरती , IMD ने जारी किया ये अलर्ट

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. श्रीगंगानगर, बीकानेर, जयपुर, हनुमानगढ़, सीकर और अजमेर जैसे जिलों के लिए रेड अलर्ट है, जहां 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. इसके अलावा कहीं-कहीं 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से  गस्टी हवा चलने की आशंका है. टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं, दौसा सहित अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां तेज हवाएं 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. साथ ही मेघगर्जन और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा झुंझुनूं, सवाई माधोपुर सहित अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां हल्की बारिश और 30 से 40 Kmph की हवाओं की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. इसके अलावा पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेने की सलाह दी है. साथ ही बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखने की अपील की है.

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>