नारनौल में इस बार नौतपा में नहीं तपेंगे दिन: पर्यावरणविद का दावा, तेज गर्मी से मिलेगी राहत, उमस रहने की संभावना – Narnaul News

पर्यावरणविद डा. चंद्रमोहन
हरियाणा में आज से शुरू होने वाला नौतपा इस बार कोई ज्यादा प्रभाव नहीं दिखाएगा तथा नौ दिन ज्यादा तपन वाले नहीं रहेंगे। यह दावा पर्यावरणविद व मौसम के जानकार डा. चंद्रमोहन ने किया है। भास्कर के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार मई माह के अंत तथा
.
आज 25 मई से नौतपा शुरू होगा। नौतपे में सूर्य की किरणें नौ दिनों तक सीधी धरती पर पड़ती हैं। जिसके कारण नौ दिनों तक तेज गर्मी पड़ती है, मगर इस बार तेज गर्मी की बजाय लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि इन नौ दिनों में तेज आंधी चलने व बारिश होने की संभावना बनी हुई है। जिसके चलते न केवल जिला महेंद्रगढ़, बल्कि समूचे एनसीआर हरियाणा में बारिश के बाद तेज गर्मी नहीं पड़ेगी। इस बारे में पर्यावरणविद डा. चंद्रमोहन ने बताया कि इस बार मई माह में एक के बाद एक वेस्टन डिस्टरबेंस देखने को मिले। जिसके कारण मई माह के पहले पखवाड़े में गर्मी नहीं पड़ी, मगर दूसरे पखवाड़े में तेज गर्मी पड़ी तथा तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे दिन व रात दोनों तापमान बढ़े।
25 मई से नहीं पड़ेगी ज्यादा गर्मी
उन्होंने बताया कि मौसम 25 मई से दो जून तक नौतपा होता है। इन नौ दिनों के दौरान अरब सागर व बंगाल की खाड़ी पर तूफान बनेंगे। जिसके कारण पूर्वी हवाएं चलेंगी। इन हवाओं के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, मगर इनकी वजह से उमस भरी गर्मी पड़ने की संभावना है तथा लोगों को तेज झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली रहेगी।