We will buy 100 robotic sucker machines for 100 cities, but we haven’t bought them yet | बजट घोषणा: 100 शहरों के लिए 100 रोबोटिक सकर मशीनें खरीदेंगे, आज तक नहीं खरीदी – Jaipur News

सीवर लाइन में मैनुअल सफाई के दौरान सफाईकर्मियों के जहरीली गैस से दम घुटकर मरने की घटनाओं को रोकने के लिए राजस्थान के बजट में 100 अत्याधुनिक रोबोटिक थ्री इन वन सीवरेज सफाई मशीनें खरीदने की घोषणा की गई थी। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने यह घोषणा 100 सिटी
.
सीवर सफाई की अत्याधुनिक मशीनें खरीद ली जाती तो बीकानेर शहर के करणी औद्योगिक एरिया में वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 2 दिन पहले दम घुटने से 3 लोगों की मौत नहीं होती। उदयपुर में 4 मौतें एक साथ हो चुकी हैं। जयपुर, खेड़ली सहित कई जगह 2-2 मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश में जहरीली गैस वाले सीवर चेंबरों में उतरने और सफाई के लिए गहराई में जाने के कारण पिछले 10 साल में 52 से अधिक लोगों की मौतें आधिकारिक तौर पर दिखाई गई।