जिले में 56.4 एमएम बारिश, 4 डिग्री लुढ़का पारा, 29 तक आंधी और बारिश के आसार – Khagaria News

.
जिले का मौसम दो दिनों से बदल गया है। गुरुवार देर रात तेज आंधी और बारिश हुई। वहीं शुक्रवार दिन पर मौसम का बदलता रहा। आने वाले दिनों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान में बताया कि 29 मई तक मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान बारिश के साथ आंधी की भी संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग माने तो गुरुवार देर रात 56.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है।
विगत 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा मुंगेर, बाका एवं बेगूसराय जिलों के एक या दो स्थानों में दर्ज की गई। हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दक्षिण-पूर्व भाग के अनेक स्थानों एवं उत्तर-बिहार, दक्षिण-मध्य भागों के एक या दो स्थानों में दर्ज की गई। जबकि दक्षिण-पश्चिम भाग शुष्क बना रहा। इस दौरान खगड़िया का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री दर्ज किया गया है। बता दें कि 27 मई को छोड़ 29 तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया।