RCA ad hoc committee meeting will be held today, there can be discussion about cricket session also | आरसीए एडहॉक कमेटी मीटिंग होगी आज,क्रिकेट सत्र को लेकर भी हो सकती है चर्चा – Jaipur News

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी की बैठक रविवार को सुबह 11 बजे केएल सैनी स्टेडियम में आयोजित होगी। यह बैठक एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी द्वारा बुलाई गई है। हालांकि, बैठक का कोई निर्धारित एजेंडा साझा नहीं किया गया है, लेकिन माना
.
{घरेलू सत्र को लेकर हो सकता है फैसला; सूत्रों के अनुसार, बैठक में सीनियर स्टेट चैंपियनशिप कॉल्विन शील्ड की संभावित तिथि और आयोजन स्थलों पर निर्णय लिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि एडहॉक कमेटी ने लगभग एक माह पूर्व सम्बद्ध जिला संघों से आयोजन स्थलों को लेकर सुझाव भी मांगे थे। पहले यह चैंपियनशिप 15 मई से शुरू होने वाली थी, लेकिन भारत-पाक सीमा पर तनाव और फिर आरसीए में आंतरिक विवादों के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। बिहाणी ने कहा, ‘क्रिकेट हमारी प्रायोरिटी है। हम जल्द ही क्रिकेट शुरू कराएंगे और कमेटियों का गठन भी करेंगे। हां, थोड़ा लेट जरूर हो गया है। मीटिंग में क्रिकेट को लेकर भी चर्चा करेंगे और अगले सप्ताह से क्रिकेट शुरू करने की कोशिश करेंगे।’
{बैठक का कोरम पूरा होगा या नहीं, अभी कहना मुश्किल; बैठक में कमेटी के किन-किन सदस्यों की उपस्थिति होगी, इसे लेकर स्थिति अभी भी अस्पष्ट है। कोरम भी पूरा होगा या नहीं, यह भी अभी कहना मुश्किल है। कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने बताया कि उन्होंने बैठक बुलाई है और सभी सदस्यों को इसमें उपस्थित होना चाहिए। उनके अनुसार, कमेटी सदस्य विमल शर्मा के आने की पुष्टि है। गौरतलब है कि कमेटी के चार अन्य सदस्य— धनंजय सिंह खींवसर, रतन सिंह, हरीशचन्द्र सिंह और धर्मवीर सिंह पूर्व में एक अलग बैठक कर चुके हैं और उन्होंने कन्वीनर जयदीप बिहाणी पर तानाशाही रवैया अपनाने के आरोप लगाए थे। ऐसे में इनमें से कौन-कौन रविवार की मीटिंग में आएगा, यह स्पष्ट नहीं है।