Published On: Sun, May 25th, 2025

All Party Delegation: ‘टीम इंडिया’ ने दुष्प्रचार को किया धराशायी; छह शिष्टमंडलों ने विदेश में खोली PAK की पोल


04:12 AM, 25-May-2025

रूस के सफल दौरे के बाद लुब्लियाना-स्लोवेनिया रवाना हुआ भारतीय प्रतिनिधिमंडल

द्रमुक सांसद कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मॉस्को के डोमोडेडोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपने अगले गंतव्य, लुब्लियाना, स्लोवेनिया के लिए रवाना हुआ। प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए रूस, स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन का दौरा कर रहा है। इस 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में सपा सांसद राजीव राय, भाजपा सांसद कैप्टन बृजेश चौटा (सेवानिवृत्त), आप सांसद अशोक कुमार मित्तल और राजदूत मंजीव एस पुरी भी शामिल हैं।

भारतीय राजदूत ने दी जानकारी

प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर रूस में भारतीय राजदूत विनय कुमार ने बताया कि दौरा सफल रहा। उन्होंने कहा, इस दौरे का पहला नतीजा यह है कि पाकिस्तान से फैलने वाले आतंकवाद के खतरे को लेकर अब पूरी समझ बन चुकी है। यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है। दूसरा, इस बात पर भी पूरी सहमति बनी है कि इस खतरे से मिलकर निपटना जरूरी है। कल रूसी अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि इस लड़ाई में सबको साथ आना होगा और आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा समर्थन मिलेगा। 

उन्होंने आगे कहा, अब हालात पहले जैसे नहीं रह सकते और इस पर सख्त रुख अपनाने की जरूरत है। हम सभी चाहते हैं कि यह मसला राजनीतिक और कूटनीतिक तरीके से सुलझे, लेकिन अगर पाकिस्तान आतंकवाद को अपनी नीति बनाए रखता है, तो भारत को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। 

03:35 AM, 25-May-2025


थरूर के नेतृत्व में न्यूयॉर्क पहुंचा भारतीय शिष्टमंडल
– फोटो : एएनआई

थरूर की अगुवाई में अमेरिका पहुंचा दल

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। पहले गंतव्य गुयाना जाने से पहले इस दल में शामिल लोग 9/11 आतंकी हमले (वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 2001 में हुआ हमला) के बाद बनाए गए स्मारक का दौरा करेंगे।

03:02 AM, 25-May-2025


कतर पहुंचा भारतीय प्रतिनिधिमंडल
– फोटो : एएनआई

कतर पहुंचा भारतीय सांसदों-राजनयिक का दल

महाराष्ट्र से निर्वाचित महिला सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में गया भारतीय शिष्टमंडल कतर पहुंच गया है।

02:37 AM, 25-May-2025

All Party Delegation: ‘टीम इंडिया’ ने दुष्प्रचार को किया धराशायी; छह शिष्टमंडलों ने विदेश में खोली PAK की पोल

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस बात को कई बार दोहरा चुके हैं कि अब किसी भी दहशतगर्द के कायराना कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि भारत किसी भी आतंकी वारदात को ‘एक्ट ऑफ वॉर’ की तरह समझेगा और माकूल जवाब दिया जाएगा। इसी नीति से पूरी दुनिया को अवगत कराने की कवायद के तहत सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया है। भारत से अब तक छह शिष्टमंडल रूस, जापान, यूएई, कतर और गुयाना जैसे देशों में जाकर अलग-अलग मंचों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब कर चुके हैं।

पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा के खिलाफ भारतीय शिष्टमंडल की मुखर मुहिम

दहशतगर्दों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई से तिलमिलाए पड़ोसी देश पाकिस्तान ने खुद को पीड़ित बताने के लिए दुष्प्रचार का सहारा लिया है। बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या हुई। इसके बाद से ही बीते एक महीने में पाकिस्तान के कई नेता-राजनयिकों ने विदेशी मीडिया के सहारे भारत के खिलाफ जमकर प्रोपेगेंडा किया है। पाकिस्तान के कुत्सित प्रयासों के खिलाफ भारत के सांसद मुखर होकर टिप्पणी कर रहे हैं। अलग-अलग दलों के होने के बावजूद सांसदों ने एक स्वर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दुनिया के सामने स्पष्टता से रखा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>