Published On: Mon, Jun 17th, 2024

Jairam Thakur Leader Of Opposition Said Where Did Sukhu Government Startup Scheme Go – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष बोले


Jairam Thakur Leader of Opposition said where did Sukhu government startup scheme go

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
– फोटो : संवाद

विस्तार


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार की स्टार्टअप योजना का क्या हुआ। इस योजना का लाभ कब से युवाओं को मिलना शुरू होगा। चुनाव के समय कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर हर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए 10 करोड़ रुपये के हिसाब से 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड का प्रबंध करेगी, जिससे युवा अपने लिए रोजगार के साधन जुटाए और अन्य लोगों को रोजगार भी दें। कांग्रेस के कई नेताओं ने इसके लिए चुनाव से पूर्व ही युवाओं से फॉर्म भी भरवा लिए थे। एक साल तक सरकार इस फंड के नाम पर खामोश रही।

‘सुक्खू सरकार ने स्वावलंबन योजना को किया बंद’ 

जयराम ने कहा कि सुक्खू सरकार ने भाजपा सरकार की ओर से शुरू की गई स्वावलंबन योजना को भी बंद कर दिया। बंद करने से पहले स्वीकृत योजनाओं का बजट भी जारी नहीं किया है। कुछ ऐसे भी युवा हैं, जिन्हें कुछ किस्तें मिली हैं, लेकिन बाकी की किस्तें नहीं दी जा रही हैं। पूर्व सरकार में स्वावलंबन योजना के तहत प्रदेश में कुल 721 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

’11 हजार 674 लोगों को रोजगार मिला’

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की ओर से इस योजना के तहत 200 करोड़ रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई। इसमें कुल 4377 इकाइयां मंजूर हुईं। इनसे 11 हजार 674 लोगों को रोजगार मिला। यदि इस योजना को राजनीतिक द्वेष की वजह से बंद नहीं किया होता तो प्रदेश में युवाओं को रोजगार के मौके मिलते। लेकिन सरकार की बदले की भावना से काम करने की वजह से युवाओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस समय मुख्यमंत्री सिर्फ मित्रों के भले के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की बजाय वह कैबिनेट रैंक देने और अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>