Published On: Sun, May 25th, 2025

बलिया में दूध उत्पादकों का सम्मेलन: भ्रष्टाचार पर रोक लगाने पर किया विचार-विमर्श, कहा- पशुपालक कंगाल और अधिकारी मालामाल – Begusarai News


बलिया व्यापार मंडल के सभा कक्ष में शनिवार को बलिया अनुमंडल क्षेत्र के बरौनी डेयरी से जुड़े सभी दूध समिति के अध्यक्षों और सचिवों का संयुक्त कन्वेंशन आयोजित किया गया। जिसमें बरौनी डेयरी, दूध समितियों, दूग्ध उत्पादक किसानों की समस्याओं और बरौनी डेयरी मे

.

मौके पर बरौनी डेयरी के पूर्व अध्यक्ष मोहन मुरारी ने कहा कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद में सदस्यों ने बरौनी डेयरी प्रबंधन की ओर से हो रहे घोटाले पर सवाल उठाए। सवालों पर सरकार कार्रवाई करने के बदले घोटालेबाजों को बचाने का प्रयास कर रही है। इससे किसानों के सामने अपनी हकमारी के खिलाफ संघर्ष के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा। तभी बरौनी डेयरी को बचाया जा सकता है।

बलिया व्यापार मंडल के सभा कक्ष में कन्वेंशन।

बलिया व्यापार मंडल के सभा कक्ष में कन्वेंशन।

2 लाख दूध उत्पादकों का शोषण हो रहा

किसान नेता अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि बरौनी डेयरी से जुड़े 2 लाख दूध उत्पादकों का शोषण कर बेशुमार दौलत जमा कर कुछ लोगों को भले खरीदा जा सकता है, लेकिन सभी की आवाज बंद नहीं की जा सकती है। डेयरी प्रबंधन की ओर से दूध उत्पादकों और समितियां की हकमारी पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पशुपालक कंगाल और अधिकारी मालामाल। दूध उत्पादक फटेहाल हैं।

प्रबंधन और ठीकेदार मालामाल हों, यह नहीं चलने दिया जाएगा। किसान एकजुट होकर अपने हक के लिए करो या मरो का नारा लगाना होगा। भले किसान अपने जान को जोखिम में डालकर कठिन मेहनत से दूध पैदा करता है, लेकिन यह दौलत न तो किसानों के जेब में जाता है, न ही समिति और डेयरी के खजाने में जाता है। बीच में घोटालेबाज लूट लेते हैं।

इस लुटेरा गिरोह की दादागिरी मिटाने के लिए दूध उत्पादकों को संगठित होना होगा।

गांव-गांव में दूध उत्पादकों के बीच जन जागरण अभियान चलाया जाएगा

अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि बरौनी जोन, मंझौल जोन और बलिया अनुमंडल के कन्वेंशन में लोगों की उपस्थिति यह जाहिर करती है कि दूध उत्पादकों में काफी बेचैनी और आक्रोश है। 11 सूत्री मांगों को लेकर जल्द ही डेयरी प्रबंधन के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन का ऐलान होगा। उसके पहले गांव-गांव में दूध उत्पादकों के बीच जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। किसानों की मांग पूरी की जाए, नहीं तो किसान संघर्ष के लिए मजबूर होंगे।

भ्रष्टाचार का बरौनी डेयरी में बोलबाला

बरौनी डेयरी के निदेशक मंडल सदस्य दिपक कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार का बरौनी डेयरी में बोलबाला है। 3 साल से कोई आम सभा बरौनी डेयरी में नहीं हुई। बगैर निदेशक मंडल की बैठक और उसके अनुशंसा का बरौनी डेयरी के एमडी मनमाने तरीके से सारे फैसले ले रहे हैं। इनके द्वारा लिए गए सभी फैसले और आय व्यय की जांच अविलंब हो।

बिहार सरकार की ओर से डेयरी का अंकेक्षण किया जाए। इनके कार्यकाल में अरबों का घोटाला हो रहा है। वर्तमान एमडी के कार्यकाल में बरौनी डेयरी घाटे में चला गया है। इस तरह की स्थिति रही तो बरौनी डेयरी बंद हो जाएगा। बरौनी डेयरी बचाओ, लुटेरा भगाओ के नारे के साथ हमें संगठित होकर संघर्ष करने की सिवा कोई दूसरा उपाय नहीं है।

कन्वेंशन को किसान नेता राम प्रमोद सिंह, सुजान यादव, रुकेश चौधरी, राजेंद्र पोद्दार, मोतीलाल यादव, हरिनंदन महतो, विमल महतो, अशेशर महतो, अमन कुमार, छोटेलाल कुमार, अरविंद सिंह, राजमणि प्रसाद, शिवदेव यादव, नीतीश कुमार, मुन्ना यादव, मनोज कुमार, गणेश चौधरी, परमानंद यादव, पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार एवं मो. अफजल ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता विपीन राय एवं हेमंत झा ने की।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>