Published On: Sun, May 25th, 2025

हरियाणा का युवक कनाडा पहुंचने के एक महीने बाद लापता: वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने गया; पिता सेना से रिटायर्ड, मां बोली-बेटे को ढूंढ लाओ – Charkhi dadri News

Share This
Tags


कनाडा में लापता हुए साहिल की मां सुनीता और पिता हरीश कुमार का रो- रोकर बुरा हाल है। इनसेट में साहिल का फाइल फोटो।

हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला साहिल कनाडा में लापता हो गया। वह एक महीने पहले वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। 24 अप्रैल को वह कनाडा पहुंचा। उसने वहां पढ़ाई भी शुरू कर दी। 17 मई को अचानक वह लापता हो गया। एक हफ्ता बीत

.

साहिल मूल रूप से दादरी के डोहका हरिया गांव का रहने वाला है। उसके पिता हरीश कुमार सेना से रिटायर्ड हैं। फिलहाल परिवार के लोग भिवानी के नंदगांव में रह रहे हैं। घर पर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने कनाडा पुलिस को लेटर भेजकर बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है।

साहिल के लापता हाेने की सूचना के बाद घर में चिंतित बैठे परिवार के सदस्य व मिलने पहुंचे पड़ोस के लोग।

साहिल के लापता हाेने की सूचना के बाद घर में चिंतित बैठे परिवार के सदस्य व मिलने पहुंचे पड़ोस के लोग।

साहिल पर चाचा की 3 अहम बातें…

  • परिवार ने 40 लाख लगाए: चाचा अक्षय ने बताया कि साहिल को विदेश भेजने में करीब 35 से 40 लाख रुपए खर्च हुए। उसके पिता 2021 में सेना से हवलदार पद से रिटायर हुए थे। पिता ने अपनी जमापूंजी और रिटायरमेंट बेटे की पढ़ाई के लिए लगा दी। वह कनाडा की हंबर यूनिवसिर्टी में पढ़ रहा है। उनके गांव का एक और युवक कनाडा गया हुआ है। वह दूसरी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। दोनों साथ में एक ही कमरे में रहते हैं। साहिल 17 मई को रूम से यूनिवर्सिटी गया था लेकिन वह बीच रास्ते में ही लापता हो गया।
  • गांव के युवक ने सूचना दी: अक्षय ने बताया कि गांव के युवक ने साहिल के लापता होने के बारे में उन्हें बताया। युवक ने वहां लोकल पुलिस को भी सूचना दी। परिवार ने साहिल को ढूंढने के लिए ईमेल के जरिए कनाडा पुलिस को लेटर लिखा है। साथ ही भारत में भी एंबेसी से संपर्क कर मदद करने की गुहार लगाई है।
  • मां बोली- बेटे को ढूंढकर लाओ: अक्षय ने बताया कि परिवार में साहिल के पिता हरीश कुमार के अलावा मां सुनीता देवी और छोटा भाई निलेष है। बेटे के लापता होने की सूचना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बस एक ही बात कह रही है कि मेरे साहिल को ढूंढकर सही सलामत भारत लेकर आओ।
इस तस्वीर में साहिल (दाएं), मां सुनीता देवी, पिता हरीश कुमार और भाई निलेष (बाएं) हैं।

इस तस्वीर में साहिल (दाएं), मां सुनीता देवी, पिता हरीश कुमार और भाई निलेष (बाएं) हैं।

पिता की टोरंटो पुलिस को भेजे लेटर की 3 बातें…

  • उच्च शिक्षा के लिए कनाडा गया: साहिल के पिता हरीश कुमार ने कनाडा की टोरंटो पुलिस को भेजे लेटर में लिखा, मेरा नाम हरीश कुमार है। मैं भारत में हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं। मैं अपने बेटे साहिल कुमार के लापता होने के बारे में गहरी चिंता के साथ यह पत्र लिख रहा हूं, जो हाल ही में अपनी उच्च शिक्षा के लिए कनाडा गया था।
  • साहिल का फोन बंद, कोई जानकारी नहीं: पिता ने कहा, साहिल एक होनहार छात्र है और टोरंटो कैंपस के हम्बर कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। एक महीने से वह यूनिवर्सिटी में क्लास ले रहा था। पिछले कुछ दिनों से हम उससे संपर्क नहीं कर पाए हैं। उसका मोबाइल बंद है और कनाडा में उसके दोस्तों ने हमें बताया कि वह घर नहीं लौटा है। उसे खोजने के उनके प्रयासों के बावजूद, कोई जानकारी नहीं मिली है।
  • भारत में परिवार के लोग चिंतित: हरीश कुमार ने कहा, हैमिल्टन पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज की जा चुकी है और टोरंटो पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। भारत में परिवार के लोग बेहद चिंतित हैं। साहिल को खोजने में आपकी ओर से तत्काल सहायता का अनुरोध करते हैं। कृपया उसकी सुरक्षा के लिए हर संभव तरीके से हमारी मदद करें।

हैमिल्टन पुलिस ने गुमशुदगी का पोस्टर जारी किया



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>