Published On: Sat, May 24th, 2025

Covid 19: ठाणे में कोरोना मरीज की मौत, 21 साल के युवक ने तोड़ा दम; केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने की समीक्षा


देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठाणे में शनिवार को कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई। जबकि आठ नए मामले सामने आए। वहीं देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने समीक्षा की। अफसरों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय हालात पर नजर रख रहा है। 

Trending Videos

देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने समीक्षा की। बैठक में सचिव, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) और महानिदेशक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), डीजीएचएस, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) शामिल रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामले मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि राज्यों से सामने आए हैं।  इनमें से अधिकतर मामले हल्के हैं और मरीजों की घर पर ही देखभाल की जा रही है। वेरिएंट ज्यादा संक्रामक नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क है और अपनी कई एजेंसियों के माध्यम से स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।

ठाणे में अब 18 मरीज 

ठाणे में अब कुल 18 सक्रिय कोविड-19 मरीज हैं। डॉक्टरों ने बताया कि केवल एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि अन्य घर पर ही आइसोलेशन में हैं। सभी की हालत स्थिर बताई गई है। टीएमसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गंभीर मधुमेह से पीड़ित 21 वर्षीय एक व्यक्ति की सुबह कलवा स्थित टीएमसी के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि उसे मधुमेह संबंधी दिक्कत के कारण गुरुवार को भर्ती कराया गया था और शुक्रवार रात को उसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

ये भी पढ़ें: कोरोना से डरने की जरूरत नहीं… वायरल होने पर बच्चों-बुजुर्गों से रहें दूर; बस आपको करना होगा ये काम

चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 19 बिस्तरों वाला वार्ड बनाया गया है। साथ ही आरटीपीसीआर जांच की सुविधा है। स्थिति का आकलन करने के लिए नगर निकाय ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतना नितिल ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है। कोरोना जांच किट उपलब्ध है। नगर निगम ने यह भी आश्वासन दिया कि स्थिति नियंत्रण में है तथा जनता से घबराने की अपील नहीं की।

ये भी पढ़ें:  पांच दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 4.6 गुना बढ़ी, लेकिन कोविड डैशबोर्ड पर कोई अपडेट नहीं

दिल्ली में 23 मामले सामने आ चुके

केरल से लेकर मुंबई और दिल्ली तक बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले चुके हैं। इसे लेकर सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों को कहा गया है कि वे बेड और ऑक्सीजन का पर्याप्त इंतजाम कर लें। दिल्ली में अब तक 23 केस मिल चुके हैं।

बताया जा रहा है कि कोविड के मामलों में उछाल ओमिक्रॉन JN.1 वैरिएंट के प्रसार के कारण आया है। डॉक्टर बता रहे हैं कि वैरिएंट काफी है सक्रिय है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे चिंताजनक वैरिएंट घोषित नहीं किया है।  मौजूदा कोविड मरीजों में आमतौर पर हल्के लक्षण आ रहे हैं। संक्रमित व्यक्ति चार दिन में ठीक हो जाता है। इसके सामान्य लक्षण बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान और थकावट शामिल हैं। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>