तेजप्रताप के फेसबुक से पोस्ट-गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर की: लिखा- 12 साल से रिलेशन में हूं, कई दिनों से कहना चाहता था, लेकिन कह नहीं पाया – Bihar News

लालू यादव के बड़े बेटे और RJD विधायक तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से शनिवार एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में तेजप्रताप यादव एक लड़की के साथ दिख रहे हैं। हालांकि कुछ देर बाद ही पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।
.
तेजप्रताप के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से एक लड़की की फोटो के साथ पोस्ट कर लिखा गया कि- ‘मैं तेजप्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है।’
‘हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं l’
‘मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं।’
‘इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।’

शनिवार को तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से ये पोस्ट किया गया।
17 मई से मालदीव ट्रिप पर हैं तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव मालदीव ट्रिप पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया था। 1.21 मिनट के इस वीडियो में वे काले रंग की हाफ पैंट और शर्ट पहने और कैप लगाए ध्यान की मुद्रा में दिख रहे हैं।
तेजप्रताप समुद्र किनारे एक रिसॉर्ट के कॉटेज में बैठे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में ‘ऊं नमः शिवाय’ मंत्र बज रहा है।
वीडियो शेयर करते हुए तेजप्रताप ने इंग्लिश में पोस्ट लिखा। जिसका हिंदी में मतलब है- ‘शांति जीवन में बहुत जरूरी है। इसके बिना जीवन में अफरातफरी मच जाती है।’
‘बहते पानी की आवाज में अद्भुत ताकत है। ये हमें प्रकृति की स्थिरता की याद दिलाता है। अपनी ऊर्जा को सही दिखा में लगाने की मदद कर सकता है। ये हमें खुद से और अपने आसपास की चीजों से तालमेल बनाने के लिए प्रेरित करता है।’
विदेश जाने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट से ली इजाजत
लैंड फॉर जॉब केस में आरोपी तेजप्रताप यादव ने 14 मई को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से विदेश जाने की इजाजत मांगी थी। कोर्ट ने उन्हें 17 मई से 23 मई तक एक सप्ताह के लिए विदेश जाने की परमिशन दी है।
तेजप्रताप की मालदीव ट्रिप की 3 तस्वीरें…

तेजप्रताप समुद्र किनारे ध्यान लगाए नजर आए।

मालदीव के एक रिसॉर्ट के कॉटेज में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए।

मालदीव में शांति की खोज में ध्यान करने का ये वीडियो तेजप्रताप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार को शेयर किया।
2018 में हुई थी शादी, एक साल बाद बिगड़ा मामला
तेजप्रताप -ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। 2019 लोकसभा चुनाव में लालू यादव ने समधी चंद्रिका राय को सारण से टिकट दिया, लेकिन वह हार गए।
2019 में ही ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी ने मुझे बाल खींचकर मारा है, राबड़ी आवास में गार्ड ने भी मुझे मारा है। राबड़ी देवी ने मेरा फोन छीन लिया। मां-बाप को जलील कर रहे हैं।
इसके बाद चंद्रिका राय, उनकी पत्नी दल-बल के साथ राबड़ी देवी के आवास पहुंचे। पुलिस भी बुला ली गई थी। तब से दोनों के बीच विवाद चल रहा है।

——————————
तेजप्रताप यादव से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…
तेजप्रताप से सेटलमेंट के लिए ऐश्वर्या ने मांगे 36 करोड़:पूर्व मंत्री तैयार नहीं, पटना के होटल में लालू परिवार ने की थी समझौते की पहल

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई सोमवार को पटना हाईकोर्ट में हुई। जस्टिस अरुण कुमार झा ने केस की सुनवाई की। ऐश्वर्या राय की ओर से अभिनव श्रीवास्तव और नीलांजन चटर्जी कोर्ट में मौजूद थे, दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव के वकील जगन्नाथ सिंह ने बहस की। बहस के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब जज ने ऐश्वर्या राय के वकील से पूछा कि आपलोगों की तरफ से फाइनल सेटलमेंट के लिए कितने रुपए मांगे गए? इस पर तेजप्रताप यादव के वकील ने कहा कि ‘एकमुश्त 36 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, यह डिमांड दोनों परिवार के बीच सेटलमेंट के वक्त हुई थी। पूरी खबर पढ़िए