Dausa Tiranga Yatra: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न

Tiranga Yatra In Dausa: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को सिकराय कस्बे में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, युवा, महिला संगठन और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. तिरंगा यात्रा देशप्रेम, एकता और आतंकवाद के खिलाफ भारतीय जनता की एकजुटता का प्रतीक बन गई.
धार्मिक स्थल से शुरू हुई तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा की शुरुआत हिंगलाज माता मंदिर से हुई. यहां से यात्रा पंचायत समिति, तहसील कार्यालय, कड़ी की कोठी रोड, सिकराय बाईपास, छोटा बाजार होते हुए दाऊजी मंदिर पहुंची. वहां से यात्रा मुख्य बाजार में होकर पुरानी तहसील कार्यालय पर समाप्त हुई. इस मार्ग पर स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया. भारत माता की एक सुंदर झांकी भी यात्रा का मुख्य आकर्षण रही, जिसे देखने के लिए रास्ते भर लोगों की भीड़ रही.
तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों में दिखा जोश
यात्रा में शामिल लोगों के हाथों में तिरंगा झंडा लहरा रहा था और वे ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे थे. युवाओं में खासा उत्साह था. कई युवाओं ने कहा कि अगर उन्हें देश सेवा के लिए सीमा पर जाने का मौका मिले तो वे तैयार हैं. उनका यह जोश देश के प्रति उनके समर्पण और जागरूकता को दिखाता है.
पूरे देश के लिए गर्व की बात
विधायक विक्रम बंशीवाल ने सभा में कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार जाकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया, यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में देशप्रेम की भावना को और मजबूत करना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है. उन्होंने बताया कि सेना का यह कदम पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति को दिखाता है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए
पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. पुलिस बल की तैनाती और ट्रैफिक व्यवस्था का सही संचालन सुनिश्चित किया गया, जिससे यात्रा शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न हो सकी. इस तिरंगा यात्रा ने न केवल राष्ट्र के प्रति प्रेम और एकता का संदेश दिया, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी नई ऊर्जा दी. यह आयोजन दर्शाता है कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, भारतीय एकजुट होकर हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश के वीर जवानों को समर्पित यह यात्रा, भारतीय जनता की अडिग देशभक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बन गई.
तिरंगा यात्रा में शामिल ये हुए
इस यात्रा के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा, सिकराय एसडीएम डॉ. नवनीत कुमार, मानपुर वृत्त अधिकारी दीपक मीणा, तहसीलदार हेमेंद्र मीणा, विकास अधिकारी राहुल मीणा, विधानसभा संयोजक रामावतार कसाना, जिला महामंत्री लाखन सिंह, मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष इंदर बाई मीणा, सरपंच गुलाब बैरवा, दीपक जोशी, नवल जोशी, महेंद्र पिलोडी, मनोज टारगेट, लोकेश सीमला, सरपंच नेतराम मीणा, मंडल अध्यक्ष दयाराम मीणा, केदार मीणा आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
यह भी पढ़े