धारुहेड़ा में कार और बाइक की टक्कर: मसानी जा रहे युवक की मौत, कार ड्राइवर मौके से फरार – Bawal News

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारुहेड़ा में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा हेरिटेज हवेली होटल के पास सर्विस रोड पर हुआ। खिजूरी से मसानी जा रहे तीन व्यक्ति अपनी-अपनी बाइक पर सवार थे। रतन ने धारूहेड़ा थाने शिकायत दी। मामले की शिकायत पर पु
.
गांव खिजूरी से मसानी जा रहे थे
जानकारी के अनुसार शिकायत में रतन ने बताया कि 22 मई को गांव खिजूरी से मसानी जा रहे थे। रात करीब 8 बजे होटल के पास सर्विस रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने आनंद की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल आनंद को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया।
ट्रॉमा सेंटर रेफर, फरार ड्राइवर की तलाश
इसके बाद हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया। एएसआई विपिन कुमार के अनुसार शिकायत और डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस 2023 की धारा 281 व 261 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार कार ड्राइवर की तलाश कर रही है।