Published On: Sat, May 24th, 2025

सोनीपत डीसी ने NHI और टोल प्लाजा का किया निरीक्षण: भिगान व झरोठी टोल पर गड़बड़ी मिली; हाईवे की अव्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश – Sonipat News

Share This
Tags


भिगान टोल पर निरीक्षण करते डीसी व अन्य अधिकारी

सोनीपत के डीसी डॉ मनोज कुमार ने सोनीपत के अलग-अलग हिस्सों से गुजरने वाले नेशनल हाईवे की व्यवस्थाओं, निर्माण कार्यों और आमजन की सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया है। इस दौरान एनएचएआई अधिकारियों को भी व्यवस्थाओं की जांच की है।

.

सोनीपत के डीसी डॉ मनोज कुमार ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्यों की प्रगति, अवैध कट, फुटओवर ब्रिज, साइन बोर्ड, टोल प्लाजा, जलभराव और सफाई व्यवस्थाओं की गहनता से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

डीसी डॉ. मनोज कुमार ने गोहाना से सोनीपत तक बनने वाले नेशनल हाईवे का निरीक्षण करते हुए बड़वासनी और लाठ जोली में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों में देरी पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को फटकार लगाई और फ्लाईओवर समेत सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पेड़ों को काटने के बजाय स्थानांतरित करने और ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण सुनिश्चित करने को कहा।

डॉ मनोज कुमार ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्यों की प्रगति चैक की

डॉ मनोज कुमार ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्यों की प्रगति चैक की

जीटी रोड पर अवैध कट बंद करने और साइन बोर्ड लगाने के आदेश

जीटी रोड का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क पर बने अवैध कटों को तुरंत बंद किया जाए, क्योंकि इनसे दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने भविष्य में ऐसे अवैध कट बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने एग्जिट और एंट्री प्वाइंट पर साइन बोर्ड लगवाने को कहा, जिन पर स्थानों के नाम स्पष्ट रूप से अंकित हों ताकि यात्रियों को सुविधा हो।

लोगों की सुविधा और सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए उपायुक्त ने कुंडली, राई और बड़ी में फुटओवर ब्रिज बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही पहले से बने ब्रिजों की जांच कर मरम्मत कार्य करवाने को भी कहा।

हाईवे का निरीक्षण करते डीसी और अन्य अधिकारी

हाईवे का निरीक्षण करते डीसी और अन्य अधिकारी

एनएच 334पी पर सर्विस लेन के रास्ते और ब्रेकर बनवाने के निर्देश

डॉ. मनोज कुमार ने एनएच 334पी का दौरा करते हुए रोहट से बड़वासनी जाने के लिए सर्विस लेन पर रास्ता बनाने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोग आसानी से हाईवे पर चढ़ सकें। इसके अलावा उन्होंने फ्लाईओवर की सर्विस लेनों पर टेबल टॉप (ब्रेकर) बनवाने के आदेश दिए ताकि वाहन गति नियंत्रित रहे।

शौचालय निर्माण और सौंदर्यीकरण पर जोर

बहालगढ़ चौक का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने शौचालय निर्माण के निर्देश दिए और एनएचएआई को नगर निगम को एनओसी जारी करने को कहा ताकि चौक का सौंदर्यकरण किया जा सके। उन्होंने वहां की सफाई व्यवस्था बनाए रखने और नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

सीसीटीवी को चैक करने के दौरान डीसी

सीसीटीवी को चैक करने के दौरान डीसी

भिगान व झरोठी टोल प्लाजा पर खामियां मिलने पर फटकार

भिगान टोल का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने फास्टैग सेंसर में गड़बड़ी मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और सिस्टम को तुरंत अपडेट करने के निर्देश दिए। झरोठी टोल पर केवल दो लेन चालू होने पर नाराजगी जताई और सभी लेन चालू रखने के निर्देश दिए। डीसी ने निर्देश दिए कि जीटी रोड पर दुर्घटना की स्थिति में तुरंत सहायता के लिए हर 10 किलोमीटर पर पेट्रोलिंग के लिए छह गाड़ियां तैनात की जाएं। उन्होंने कहा कि घायल लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाना और ट्रैफिक जाम से बचाव प्राथमिकता होनी चाहिए।

जलभराव की समस्या के समाधान

बारिश के दौरान गोल्डन हट के पास सड़क पर जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी को दोनों ओर की ग्रीन बेल्ट में पहुंचाने की व्यवस्था की जाए ताकि सड़क पर पानी न जमा हो।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>