Published On: Sat, May 24th, 2025

उचाना में महर्षि कश्यप जयंती समारोह: विधायक चतरभुज बोले-सरकार मेरिट के आधार पर दे रही नौकरी, पहले लगती थी बोली – Uchana News

Share This
Tags


कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री का स्वागत करते हुए समिति पदाधिकारी।

जींद जिले के उचाना शहर की बीसी धर्मशाला में महर्षि कश्यप एकता मंच द्वारा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने महर्षि कश्यप को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का प्रकाश स्तम्भ बताया। उन्होंने कहा कि मुनिराज कश्

.

आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

विधायक अत्री ने कश्यप समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि रामायण काल में इस समाज ने राजा निषाद जैसे शक्तिशाली शासक दिए। राजा निषाद ने भगवान राम को वनवास के दौरान आश्रय दिया था। कश्यप समाज ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग।

विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा

कार्यक्रम में अत्री ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार मेरिट के आधार पर नौकरियां दे रही है। पहले जिन पदों की बोली लगती थी, अब वे योग्यता के आधार पर दिए जा रहे हैं। छोटे पदों के लिए संघर्ष करने वाले युवा आज बड़े पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं रह गया है।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>