कैथल में नशा तस्करों की संपत्ति होगी अटैच: पुलिस की 30 टीमों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 200 घर जांचे – Kaithal News

संदिग्ध घरों में जांच करती पुलिस
कैथल में नशा तस्करों द्वारा नशा बेचकर अर्जित की गई सम्पति अटैच होगी। नशा तस्करों की धरपकड़ तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया व संदिग्ध नशा तस्करों के घरों में सघन जांच की।
.
30 पुलिस टीमों में शामिल करीब 250 कर्मचारी रहे शामिल
शनिवार को थाना शहर, कलायत, राजौंद, गुहला क्षेत्र में कमांडो दस्ते के साथ 30 पुलिस टीमों में शामिल करीब 250 पुलिस कर्मचारियों द्वारा स्नाइपर डॉग की सहायता से सर्च आपरेशन चलाया गया। इसके तहत करीब 200 संदिग्ध घरों की जांच सहित अन्य जगह की छानबीन की गई कि कहीं किसी जगह कोई मादक पदार्थ छुपा रखा हो या कोई नशा बेचने वाला या आपराधिक कार्य करने वाला गैर कानूनी तरीके से न रहता हो।
नशा तस्करों की सूचना दें
एसपी आस्था मोदी ने कहा कि सुबह-सुबह चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना व अपराधियों में भय उत्पन्न करना रहा। सर्च ऑपरेशन के अलावा वहां मौजूद आमजन को समझाया गया कि किसी प्रकार के मादक पदार्थ बेचने वाले या अन्य किसी अपराधी के बारे में पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, इसके साथ साथ नशा न करने बारे भी जागरूक किया गया। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।
एसपी ने कहा की नशा बेचकर अर्जित की गई सम्पति की भी जांच पड़ताल की जा रही है। नशा बेचकर कमाई गई अवैध सम्पति को अटैच करवाया जाएगा। आमजन बेझिझक नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दें।