Published On: Sat, May 24th, 2025

नूंह में पाक जासूस के परिजनों से ठगी की कोशिश: IG गुड़गांव टीम का अधिकारी बन मांगे पैसे, तारीफ को छोड़ने का किया दावा – Nuh News

Share This
Tags



व्हाट्सएप पर आया था कॉल और मैसेज।

हरियाणा के नूंह जिले के तावडू खंड के गांव कांगरका से पाक जासूसी के आरोप में गिरफ्तार तारीफ पुत्र हनीफ की गिरफ्तारी के बाद साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। ठग आपदा में अवसर तलाशते हुए आरोपी के परिजनों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं। परिजनों ने दावा कि

.

IG गुड़गांव टीम का अधिकारी बनकर किया फोन

तारीफ के भाई मिरसेद और पिता हनीफ ने बताया कि तीन दिन पहले एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को आईजी गुड़गांव टीम का अधिकारी बताया और 35,000 रुपये ट्रांसफर करने पर तारीफ को छोड़ने का दावा किया। ठगों ने तारीफ की झूठी रोने की आवाज भी सुनाई, लेकिन परिजनों की बात नहीं कराई। ठगों ने रुपये ट्रांसफर के लिए यूपीआई बारकोड भी शेयर किया। परिजनों को जल्द ही ठगी का अंदेशा हुआ और उन्होंने कोई भुगतान नहीं किया। परिजनों ने कहा कि उन्होंने जब रोने की आवाज सुनी तो वह समझ गए कि यह आवाज तारीफ की नहीं है,जिससे वह ठगी का शिकार होने से बच गए।

तारीफ की गिरफ्तारी के दो दिन बहन और जीजा को भी आया कॉल

तारीफ की गिरफ्तारी के दो दिन बाद उसकी बहन और जीजा को भी कथित केंद्रीय जांच अधिकारी बनकर धमकी भरी कॉल आई, जिसमें अकेले मिलने को कहा गया। परिजनों ने इसे भी ठगी का प्रयास माना। परिजनों ने कहा कि वे न्यायपालिका पर भरोसा रखते हैं और तारीफ के साथ इंसाफ होगा। उन्होंने ठगी के प्रयास में इस्तेमाल नंबरों को जांच एजेंसी को सौंपने का फैसला किया है। परिवार जांच में पूरा सहयोग कर रहा है। पुलिस और जांच एजेंसियां साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में हैं, जो संवेदनशील मामलों का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

जासूसी के आरोपी में तारीफ 7 दिन के पुलिस रिमांड पर

चंडीगढ़ विशेष पुलिस बल और केंद्रीय जांच एजेंसी और स्थानीय पुलिस द्वारा नूंह जिले के तावडू खंड के गांव कांगरका से तारीफ को 19 मई को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जो अभी भी रिमांड पर है। तारीफ पर आरोप है कि वो व्हाट्सएप के जरिए भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दो कर्मचारियों को उपलब्ध करा रहा था। मामले में नूंह पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत आरोपी मोहम्मद तारीफ निवासी कांगरका थाना सदर तावडू और पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जाफर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>