ससुर ने तलवार से काटी बहु की गर्दन: जमुई में घरेलू विवाद के बाद की हत्या, आरोपी ससुर फरार; पुलिस तलाश में जुटी – Jamui News

जमुई में घरेलू खर्च को लेकर हुए विवाद में एक ससुर ने अपनी बहू की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात की है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय खुशबू देवी के रूप में हुई है, जो गांव के ही रमन मांझी की पत्नी थी। घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्ग
.
घरेलू खर्च को लेकर हुई बहस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के वक्त खुशबू देवी अपने देवर के साथ रात का भोजन कर रही थी। तभी उसके ससुर खेलावन मांझी वहां पहुंचे और घरेलू खर्च को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान खुशबू ने ससुर से कहा कि वे सिर्फ बड़ी बहू को खर्च देते हैं जबकि उसे नहीं। साथ ही उसने कहा कि यदि भविष्य में ससुर बीमार पड़ें, तो देखभाल की जिम्मेदारी सिर्फ एक बहू की नहीं, सभी की होगी।
यह सुनते ही नाराज ससुर घर में रखी तलवार ले आए और पीछे से खुशबू की गर्दन पर दो वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी तलवार छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, ससुर की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही सिकंदरा थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हत्या में प्रयुक्त तेजधार तलवार बरामद कर ली गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष सिंह ने पुष्टि की कि, “घरेलू विवाद में ससुर द्वारा बहू की हत्या की गई है। आरोपी की पहचान हो चुकी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।”
तीन साल पहले हुई थी शादी
मृतका की मां मैया देवी, जो खैरा प्रखंड के दाविल गांव की निवासी हैं, ने बताया कि तीन साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी रमन मांझी से की थी। उन्होंने ससुराल पक्ष पर पूर्व से ही प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।