कोरोना वायरस को लेकर बोली स्वास्थ्य मंत्री आरती राव: रोहतक पीजीआई की लैब बंद होने के सवाल पर कहा, जल्द ही होगा उस पर काम – Jhajjar News

जनसभा को संबोधित करती स्वास्थ्य मंत्री आरती राव।
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव आज झज्जर में अहिल्याबाई जयंती समारोह में पहुंची। आरती राव ने कोविड को लेकर कहा कि हरियाणा में वायरस को लेकर सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता कर लिया है। वहीं उन्होंने रोहतक की वेरिएंट टेस्ट लैब पर बोला कि इस पर जल्द काम ह
.
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। सभी को आदेश दे दिए गए हैं। ऑक्सीजन और मेडिसिन के पुख्ता प्रबंध हैं। कोरोना के नए वेरिएंट्स को लेकर किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
आरती राव शनिवार को झज्जर में अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरोना के नए मरीजों की संख्या न के बराबर है। फिर भी हमें पूरी तरह से सतर्क और सजग रहने की जरूरत है।
दिल्ली से सटा है झज्जर जिम्मेदारी अधिक
उन्होंने कहा कि दिल्ली के साथ सटा होने की वजह से हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें और सजग रहे। रोहतक पीजीआई में कोरोना की लैब टेस्टिंग बंद होने के सवाल पर जवाब देते हुए आरती राव ने कहा कि यह उनके संज्ञान में है और इसके लिए उचित आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।
हरियाणा पंजाब पानी विवाद पर बोली मंत्री
पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोके जाने के सवाल पर आरती राव ने बोलते हुए कहा कि पानी के मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कारण की पानी पर सभी का बराबर अधिकार है। पानी का जो मामला चल रहा है वह 40 साल पुराना है। सभी को पता है कि जिस राज्य में पानी अधिक है और यदि दूसरे राज्य में सूखा है तो जहां पानी अधिक है उसे दरियादिली दिखानी चाहिए। कभी हरियाणा को अपना छोटा भाई कहने वाला पंजाब अब इस मामले में छोटा भाई क्यों नहीं समझता इसका भी जवाब पंजाब को देना चाहिए।