जोधपुर-बीकानेर में बरस रही आग, सीवियर हीट वेव से जीना मुश्किल, पारा भी 48 डिग्री पार!

Last Updated:
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नौतपा से पहले ही भीषण गर्मी का कहर है. बीकानेर और जोधपुर में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान 48 डिग्री पार भी जा सकता है.

जोधपुर में हीट वेव से लोगों की हालत पतली.
हाइलाइट्स
- राजस्थान में नौतपा से पहले ही भीषण गर्मी का प्रकोप है.
- जोधपुर और बीकानेर में तापमान 46-48 डिग्री तक पहुंच सकता है.
- प्रशासन ने पेयजल और अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त की है.
जोधपुर. राजस्थान प्रदेश में इस बार नौतपा शुरू होने से पहले ही भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. राज्य के कई हिस्सों में सीवियर हीट वेव की स्थिति बन चुकी है. हालात इतने गंभीर हैं कि दिन के समय घर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो गया है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. आम लोगों का जीना दूभर हो गया है और हर कोई इस बढ़ती गर्मी से बचने के उपाय ढूंढ रहा है.
बीकानेर-जोधपुर में बरस रही आग
मौसम विभाग केंद्र, जयपुर के अनुसार आज बीकानेर, जोधपुर संभाग के सीमावर्ती जिलों के अनेक भागों में अधिकतम तापमान 46 से 48 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. हीट वेव का कहर बना रहेगा. साथ ही रातें भी गर्म होंगी. सीमावर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान में 48 डिग्री के पार भी जा सकता है.
जोधपुर समेत कई जिलों में एक जैसे हालात
जोधपुर के अलावा जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली, बालोतरा और फलोदी में भी तापमान काफी बढ़ गया है. इन सभी क्षेत्रों में लू के थपेड़ों से लोग बुरी तरह प्रभावित हैं. धूप इतनी तेज है कि सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है और लोगों की गतिविधियां सीमित हो गई हैं.
जयपुर में भी लोगों की हालत खराब
अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री पहुंचेगा. हीट वेव की संभावना है. पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से आगामी 4-5 दिन राज्य के कुछ भागों में शाम के समय तेज मेघगर्जन और तेज अंधड़ चलेगी. इस दौरान हवा की स्पीड 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
हीट वेव को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर
जोधपुर जिले में जिला प्रशासन राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार गाइडलाइन की सख्त पालना करा रहा है. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए एक महीने पहले ही जिला प्रशासन ने तमाम आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर ली थी.
पेयजल और अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त
गर्मी के हालात से निपटने के लिए अग्रिम तौर पर व्यापक स्तर पर पेयजल व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में भी सीवियर हीट वेव की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी से प्रभावित मरीजों को तुरंत राहत उपलब्ध कराई जाए.
जनता से अपील: बहुत जरूरी हो तभी निकलें बाहर
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि बहुत जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न निकलें. साथ ही सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पूरी तरह से पालन करें.
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें