VIDEO: कंडोम, शराब की बोतलें, चिकन…हिमाचल प्रदेश का सरकारी रेस्ट हाउस बना कांग्रेस वर्करों की अय्याशी का अड्डा, खा-पीकर मचाया हुड़दंग

Last Updated:
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस में कांग्रेस वर्करों ने हुड़दंग मचाया, शराब की बोतलें तोड़ीं और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है.

हिमाचल प्रदेश के ज्वाली रेस्ट हाउस में कांग्रेस वर्करों ने मचाया हड़दंग.
हाइलाइट्स
- कांगड़ा में कांग्रेस वर्करों ने सरकारी रेस्ट हाउस में हुड़दंग मचाया.
- रेस्ट हाउस में शराब की बोतलें तोड़ीं और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया.
- पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई, कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जवाली (कांगड़ा). कंडोम, शराब की बोतलें, चिकन… और जगह जगह बिखरा हुआ सामान. ये तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी रेस्ट अय्याशी का अड्डा बन गए हैं. ताजा मामला सूबे के कांगड़ा जिले का है. जहां पर कांग्रेस वर्करों ने बीती रात को जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस में जमकर उत्पाद मचाया. अब इसके कुछ वीडियो सामने आई हैं.
जल शक्ति विभाग जवाली के विश्रामगृह में कुछ शरारती तत्वों द्वारा हुड़दंग मचाने और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। इस घटना से संबंधित वीडियो अधिशासी अभियंता जवाली अजय शर्मा द्वारा सार्वजनिक रूप से वायरल किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, बीती रात को कांग्रेस के युवा वर्करों ने रेस्ट हाउस में पार्टी की. इस दौरान कांग्रेस वर्करों ने शराब की बोतले रेस्ट हाउस में तोड़ी और फर्नीचर और सोफे भी गंदे कर दिए.
अधिशासी अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष शुक्रवार रात को यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता के साथ आए थे और बिना अनुमति विश्रामगृह में पहुंचे. उन्होंने वहां शराब और मांस का सेवन किया और गंदे हाथों से सोफों को पोंछा, जिससे फर्नीचर गंदा हो गया. इसके अलावा शराब की बोतलें तोड़कर फेंकी गईं और कपड़े भी फाड़कर बिखेरे गए. यह जानकारी विश्रामगृह के कर्मचारियों ने उन्हें दी. उन्होंने कहा कि इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अधिशासी अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि “पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है और इसकी शिकायत थाना जवाली में दर्ज करवाई जाएगी. रेस्ट हाउस में इस तरह की हुड़दंगबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
अफसर ने बताया कि जबर ये लोग रेस्ट हाउस में घुसे थे. उन्होंने कहा कि चौकीदारी भी डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री ने भी कहा है कि इन लोगों पर केस दर्ज की जाए और अब विभाग केस दर्ज करवाएगा. अधिशासी अभियंता अजय शर्मा कहा कि इन्होंने चौकीदार को भी धमकाया है. कहते हैं कि आम लोग रेस्ट हाउस बुक सकते हैं और वह चिंता ना करें.
कंडोम, शराब की बोतलें, चिकन…हिमाचल प्रदेश का सरकारी रेस्ट हाउस बना कांग्रेस वर्करों की अय्याशी का अड्डा, वीडियो कांगड़ा के ज्वाली के IPH रेस्ट हाउस का है.#HimachalPradesh @CMOFFICEHP @BJP4Himachal pic.twitter.com/nw6lgMSV8x
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) May 24, 2025