Published On: Sat, May 24th, 2025

रोहतक के जिंदराण में अधिकारियों का रात्रि ठहराव: उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी – Kalanaur News

Share This
Tags


जिंदराण गांव में लोगों की समस्याएं सुनते डीसी धमेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी।

हरियाणा के रोहतक जिले कलानौर क्षेत्र के जिंदराण गांव में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम की शुरुआत में उपायुक्त

.

लोगों को चश्मे वितरित करते हुए अधिकारी।

लोगों को चश्मे वितरित करते हुए अधिकारी।

रेडक्रॉस सोसाइटी ने बांटे चश्मे

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के नेत्र जांच शिविर में लाभार्थियों को चश्मे वितरित किए गए। उपायुक्त ने जिंदराण गांव की ग्राम पंचायत को एक हजार लिंगानुपात दर्ज करने पर बधाई दी। उन्होंने ग्रामीणों से बेटा और बेटी में भेदभाव न करने का आग्रह किया। साथ ही आश्वासन दिया कि ग्रामवासियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

सरचार्ज माफी योजना की जानकारी

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे ने सरचार्ज माफी योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले बुधवार को शिविर लगाकर इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना का लाभ उठाने की भी सलाह दी।

विभागों द्वारा लगाई स्टॉल देखते लोग।

विभागों द्वारा लगाई स्टॉल देखते लोग।

उपलब्ध सेवाओं की जानकारी सांझा

कार्यक्रम में जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह ने राशन वितरण की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग और पशुपालन विभाग ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्याम सुंदर ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए उपलब्ध सेवाओं की जानकारी साझा की।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>