Haryana: सिरसा में नशे के लिए प्रयोग होने वाली गोलियों को बढ़ रहा कारोबार, घर से 81900 गोलियां व कैप्सूल बरामद
Share This
Tags
पंजाब के साथ लगते कालांवाली और डबवाली में वैकल्पिक तौर पर नशे के लिए प्रयोग होने वाली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए जा रहे है। मेडिकल एक्ट के तहत आरोपियों पर ड्रग्स विभाग कार्रवाई करता है। एनडीपीएस एक्ट में नहीं आने कारण आरोपियों को कोर्ट से लाभ मिल जाता है और जमानत पर आरोपी बाहर आ जाता है।
Trending Videos
इसी प्रकार की एक कार्रवाई कालांवाली पुलिस टीम ने सूचना के आधार आरोपी चिराग गर्ग उर्फ चिंकी पुत्र अशोक कुमार गर्ग निवासी नजदीक आईस फैक्ट्री मंडी कालांवाली के घर से 81900 गोलियां व कैप्सूलों बरामद किए है। इन दवाओं को वैकल्पिक तौर पर प्रयोग किया जाता है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए चौकी शहर कालांवाली प्रभारी एसआई सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने मंडी कालांवाली में एक घर पर रेड की तो आरोपी चिराग उर्फ चिंकी के घर से कार्टूनों में 32400 कैप्सूल पैरोग्बलिन यानी सिग्नोर व 49,500 गोलियां टेपेंटाडोल बरामद की। दोनों दवाएं बिना वैध लाइसेंस व चिकित्सीय परामर्श के रखना गैरकानूनी है। इस दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मौके पर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई करेंगे।
कार से बरामद की थी 72400 गोलियां व कैप्सूल
हाल ही में सीआईए कालांवाली की टीम ने कार सवार व्यक्ति जोगेंद्र पुत्र जगदीश निवासी मंदिर गली, पुरानी मंडी, कालांवाली को 72,400 नशीली गोलियों व कैप्सूल के साथ काबू किया था।