सगाई तोड़ना पड़ा लड़की को महंगा, मंगेतर निकला सरफिरा, सच्ची मोहब्बत में रेत दिया गला!

Last Updated:
सवाईमाधोपुर में एक लड़की को अपनी सगाई तोड़ने का अंजाम भुगतना पड़ा. उसके सनकी मंगेतर ने रिश्ता टूटने के गम में लड़की का गला रेत कर हत्या कर दी. इस घटना ने आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी.

दो महीने पहले लड़की के घरवालों ने तोड़ दी थी सगाई (इमेज- फाइल फोटो)
राजस्थान के सवाईमाधोपुर शहर में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. एक सिरफिरे युवक ने अपनी पूर्व मंगेतर, 22 वर्षीय शहनाज, की उसी के घर में दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी. शहनाज, सलीम की बेटी, शहर के कोली मोहल्ला, ब्रह्मपुरी की निवासी थी. पुलिस ने इस जघन्य अपराध के आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है.
शहर पुलिस उपाधीक्षक उदयसिंह मीणा ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोली मोहल्ला में एक युवती की हत्या हो गई है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शहनाज का शव घर के एक कमरे में बेड पर पड़ा मिला, जिसका गला तेज धार वाले हथियार से रेता गया था. घटना के समय शहनाज की मां बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती थीं, जबकि उनके पिता और अन्य परिजन टोंक में रिश्तेदारी के लिए गए थे. शहनाज की बहन भी घर से बाहर थी, जिसके कारण वह घर में अकेली थी. आरोपी ने इस मौके का फायदा उठाकर घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया.
सगाई टूटने से था नाराज
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक शहनाज का पूर्व मंगेतर था. हालांकि, उनके रिश्ते के टूटने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था और संभवतः यह हत्या व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा हो सकती है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया. उससे पूछताछ जारी है ताकि हत्या के पीछे का सटीक मकसद और परिस्थितियां सामने आ सके. यह घटना सवाईमाधोपुर में हाल के महीनों में अपराध की बढ़ती घटनाओं की कड़ी में एक और चौंकाने वाला मामला है. मार्च 2025 में, सवाईमाधोपुर के सुरवाल थाना क्षेत्र में एक 62 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या और लूट की वारदात ने सुर्खियां बटोरी थी. उस मामले में भी हत्यारा लूट के इरादे से गहने चुराकर फरार हो गया था. इस बार, हालांकि, हत्या का मकसद व्यक्तिगत रंजिश प्रतीत होता है, न कि लूट.
लोगों में दिखा आक्रोश
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है. कोली मोहल्ला के निवासी मोहम्मद यासीन ने कहा, “शहनाज एक शांत और पढ़ी-लिखी लड़की थी. दिनदहाड़े ऐसी वारदात ने पूरे मोहल्ले को डरा दिया है.” कुछ लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया. उपाधीक्षक मीणा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.