Goat Farming Tips: खेती संग बकरी पालन से बढ़ाएं आय, जानें एक्सपर्ट दिनेश जाखड़ की सलाह

Last Updated:
Goat Farming Tips: किसान बकरी पालन से अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट दिनेश जाखड़ के अनुसार, कम लागत और आसान देखभाल से किसान लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. ईद पर बकरों की कीमत बढ़ जाती है.

Goat Farming Tips
हाइलाइट्स
- किसान बकरी पालन से लाखों कमा सकते हैं.
- बकरी पालन में कम लागत और आसान देखभाल होती है.
- ईद पर बकरों की कीमत बढ़ जाती है.
Goat Farming Tips: अगर आप किसान हैं और खेती के अलावा अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं तो बकरी पालन एक अच्छा विकल्प है. बकरी पालन किसानों के लिए लाभदायक है. इसमें कम मेहनत के साथ खेती जितना ही मुनाफा कमाया जा सकता है. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट दिनेश जाखड़ के अनुसार, खेती के साथ बकरी पालन एक फायदेमंद व्यवसाय है, जिससे किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. उन्होंने बताया कि बकरी पालन में शुरुआती लागत कम होती है और देखभाल भी आसान है, इसलिए छोटे और मध्यम किसान इसे आसानी से अपना सकते हैं.
बकरी पालन में लाखों का मुनाफा
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट दिनेश जाखड़ ने बताया कि किसान 5 से 10 बकरियों से इनके पालन की शुरुआत कर सकते हैं. जैसे-जैसे इनके बच्चे होते जाएंगे, बकरियों का कुनबा बढ़ता जाएगा. आमतौर पर एक स्वस्थ बकरी की कीमत 10,000 से 20,000 तक होती है. शुरुआत में 50 हजार में किसान बकरी पालन व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं.
2 लाख तक कमा सकते हैं
किसान बकरियों का दूध डेयरी में बेच सकते हैं और इनसे मिलने वाली खाद को या तो बेच सकते हैं या अपने खेतों में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे फसल का उत्पादन अधिक होगा. इसके अलावा, बकरों को सालभर पालकर बेच सकते हैं. अगर किसान के पास 10 बकरियां हैं तो वे पहली बार में 2 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं. जैसे-जैसे बकरी और बकरों की संख्या बढ़ेगी, आय में भी बढ़ोतरी होगी.
सही देखभाल की जरूरत
पिछले कई सालों से बकरी और बकरा पालन का काम करने वाले रामदेव सिंह ने बताया कि मुख्य रूप से बकरों और बकरियों की सही देखभाल करना जरूरी है. नियमित रूप से इन्हें चारा खिलाने और देखभाल करने से अच्छा मुनाफा मिलता है. बकरे जितने सुंदर और वजनदार होंगे, आय में उतनी ही बढ़ोतरी होगी. ईद के समय बकरों की सबसे ज्यादा मांग रहती है. इस समय एक बकरे की कीमत 20 हजार रुपए से भी अधिक मिल सकती है. ऐसे में 10 बकरों से ही 2 लाख रुपए की कमाई हो सकती है.