Published On: Sat, May 24th, 2025

‘सरकार बनी तो लागू होगी 100% डोमिसाइल नीति’: तेजस्वी बोले- बिहार के युवाओं को मिलेगा पूरा हक, BJP का पलटवार- गुमराह किया जा रहा – Patna News


राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने डोमिसाइल को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक्स पर एक पोस्ट कर उन्होंने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो राज्य में 100% डोमिसाइल (स्थानीय निवास प्रमाणपत्र) नीति लागू की जाएगी।

.

सोशल मीडिया पर यह भी लिखा गया कि ‘जो हमने कह दिया, समझो वह पूरा हुआ! तेजस्वी यादव जी की हर बात, हर संकल्प की यही विश्वसनीयता उन्हें सभी राजनेताओं से अलग बनाती है, युवाओं के हृदय में स्थान दिलाती है!’

तेजस्वी की सरकार ही नहीं बनेगी तो वादों का क्या होगा

तेजस्वी यादव की घोषणा पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि ‘तेजस्वी यादव क्या समझेंगे कि डोमिसाइल नीति क्या होती है। उसका बिहार के युवाओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा? तेजस्वी यादव की बातें हवा हवाई और गुमराह करने वाली होती है। जब सरकार बननी ही नहीं है तो कुछ भी बोल सकते हैं, कुछ भी वादा कर सकते हैं।’

‘तेजस्वी यादव को यह जानना समझना चाहिए कि बिहार के युवा दूसरे राज्यों में भी अपने प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। बड़ी संख्या में बिहार के लोग दूसरे राज्य में सरकारी नौकरियां कर रहे हैं। बिहार डोमिसाइल नीति लागू करेगा तो क्या दूसरे राज्य नहीं करेंगे? फिर बिहार के लोग दूसरे राज्य में नौकरी ले पाएंगे क्या?’

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तेजस्वी पर डोमिसाइल नीति को लेकर पलटवार किया।

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तेजस्वी पर डोमिसाइल नीति को लेकर पलटवार किया।

डोमिसाइल नीति से बिहार के मूल निवासियों को प्राथमिकता

इस नीति के तहत बिहार सरकार की सभी सरकारी नौकरियों और योजनाओं में केवल बिहार के मूल निवासियों को ही प्राथमिकता और अधिकार मिलेगा।

इसका उद्देश्य यह है कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के मुकाबले बिहार के युवाओं को अधिक अवसर मिलें। राज्य की प्रतिभा को यहीं रोका जा सके।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>