Ground Report: राजगढ़ रेलवे स्टेशन को मिला हैरिटेज लुक, अमृत भारत योजना से हुआ तैयार, मिलेगी वर्ल्डक्लास फैसिलिटी

Last Updated:
Rajasthan Rajgarh Railway Station Ground Report: अमृ़त भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 103 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है. जिसमें राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशन शामिल थे. इस योजना के तहत अलवर जिले के राजगढ़ और ग…और पढ़ें

राजगढ़ रेलवे स्टेशन
हाइलाइट्स
- राजगढ़ रेलवे स्टेशन को हैरिटेज लुक मिला.
- अमृत भारत योजना से स्टेशन का कायाकल्प हुआ.
- यात्रियों को वर्ल्डक्लास सुविधाएं मिलेंगी.
अलवर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकसित और सौंदर्यीकृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया. इसमें राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन शामिल था. करोड़ों रुपये की लागत से इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. इनमें अलवर जिले के राजगढ़ और गोबिंदगढ़ स्टेशन भी शामिल हैं, जिनमें स्थानीय सांस्कृतिक थीम पर आधारित डिज़ाइन और आधुनिक यात्री सुविधाएं जोड़ी गई हैं. इस स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के साथ एयपोर्ट जैसी फलिंग लोगों को आएगी. साथ ही अपनी संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर से खुद को जुड़ा पाएंगे.
अलवर जिले के राजगढ़ रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत 13 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया. राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ने के कारण अब कई ट्रेनें इस स्टेशन पर रुकने लगी हैं. योजना के तहत यह स्टेशन एक आधुनिक और सुविधाजनक यात्रा केंद्र बन गया है.
राजगढ़ रेलवे स्टेशन को मिला हैरिटेज लुक
इस रेलवे स्टेशन के भवन की अंदर की दीवारों को अलवर जिले के ऐतिहासिक स्थलों के रूप में सजाया गया है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत राजगढ़ स्टेशन को हैरिटेज लुक में ढाला गया है, जहां भानगढ़ का किला, राजगढ़ का किला और चांद बावड़ी का डिज़ाइन बनाया गया है. पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण के तहत राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रेलवे फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग, पोर्च, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, वेटिंग हॉल, बुकिंग ऑफिस, टिकट हॉल, स्टेशन प्रवेश द्वार, पोर्च सर्कुलेटिंग एरिया, टू व्हीलर और फोर व्हीलर पार्किंग सहित दिव्यांग जनों के लिए सुविधाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: धरोहर: बादलों में बसा है ‘सज्जनगढ़ महल’, यहां से झलकती है उदयपुर की रॉयल विरासत, देखें आकर्षक तस्वीरें
ब्रिटिश काल है है राजगढ़ रेलवे स्टेशन
राजगढ़ रेलवे स्टेशन की स्थापना ब्रिटिश काल में हुई थी, जब दिल्ली और जयपुर के बीच रेल संपर्क स्थापित किया गया था. तभी से राजगढ़ रेलवे स्टेशन दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग पर एक महत्वपूर्ण स्टेशन के रूप में कार्य करता है. राजगढ़ शहर सहित आस-पास के क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण यातायात केंद्र बन गया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन और व्यापार में सुविधा मिली.