Published On: Sat, May 24th, 2025

Jodhpur News: Scorching Heat Takes A Toll, Advocates Seek Exemption From Wearing Black Coats – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। इस भीषण गर्मी से आमजन ही नहीं, अधिवक्ता वर्ग भी अत्यधिक परेशान हैं। इसी क्रम में जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने मई और जून माह के दौरान अधिवक्ताओं को काला कोट पहनने की अनिवार्यता से छूट दिए जाने की मांग की है।

Trending Videos

ये भी पढ़ें: Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे धरना स्थल, हनुमान बेनीवाल बोले साथ आएं तो 100 सीटों की जीत पक्की

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन, जोधपुर की बैठक एसोसिएशन अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान में जोधपुर समेत पश्चिमी राजस्थान में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है। ऐसे में एसोसिएशन ने राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल एवं जोधपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एक प्रतिवेदन प्रेषित किया है। इसमें मांग की गई है कि मई और जून के महीनों में अधिवक्ताओं को अदालत में उपस्थिति के दौरान काला कोट पहनने की अनिवार्यता से छूट प्रदान की जाए। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि यह छूट जुलाई तक बढ़ाई जाए, जिससे अधिवक्ताओं को गर्मी एवं गर्मीजनित बीमारियों से राहत मिल सके।

बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, महासचिव शिवलाल बरवड़, सहसचिव विजेंद्र पुरी, पुस्तकालय सचिव श्रीमती कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>