24 hour old dead body found in a deserted field in Debawas | देबावास के सूनसान खेत में मिला 24 घंटे पुराना शव: सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया और शिनाख्त की जा रही कोशिश – Jalore News

जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत देबावास गांव के एक सूनसान जगह पर 22 मई देर शाम को अज्ञात युवक का 24 घंटे पुराना शव मिला हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और शव की शिनाख्त की जा रही हैं। बिश
.
पुलिस के अनुसार मृतक ने तिरंगा रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी, जिस पर श्रीकृष्ण भगवान का चित्र एवंश्रीकृष्ण लेझीम मंडल लिखा हुआ है। टीशर्ट के पीछे पिलखोड़ केसरीया रंग से कुछ लिखा हुआ है। साथ ही मृतक ने काली पैंट, आसमानी रंग की डॉलर कंपनी की अंडरवियर व पास में काले बूट थे। मौके पर मृतक के अकेले खेत की ओर आने के जूते के निशान भी मिले हैं। जिसके बाद पुलिस शव को लेकर जांच की जा रही हैं।