Published On: Sat, May 24th, 2025

भागलपुर में हत्या के आरोपी का एनकाउंटर: बदमाश-पुलिस के बीच मुठभेड़, कई राउंड चली गोली; 6 बदमाश फरार – Bhagalpur News


भागलपुर की नवगछिया पुलिस जिला ने बदमाश का शुक्रवार की देर रात एनकाउंटर किया है। रंगरा थाना क्षेत्र में पुलिस एनकाउंटर में अपराधी ढेर हो गया। पुलिस मुठभेड़ में अपराधियों और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई है।

.

रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक से लगभग 500 मीटर दूर मछली जलकर के पास एक खेत में पुलिस और एसटीएफ ने कार्रवाई की। मृतक अपराधी की पहचान गुरुदेव मंडल उर्फ फूफा के रूप में की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर बृजेश कुमार भारी-भरकम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।

सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में शामिल अपराधियों की संख्या सात थी। बाकी अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर जांच-पड़ताल के लिए फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में शव के साथ पुलिस की फोटो।

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में शव के साथ पुलिस की फोटो।

एफएसएल की टीम जुटा रही सबूत

साक्ष्य-प्रमाण के लिए टीम मौके से सबूत जुटा रही है। घटना के बाद शव का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस क्रम में पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई की जा रही है।

गुरुदेव पर पूर्णिया व कटिहार में भी कई मामले दर्ज

बता दें कि गुरुदेव मंडल पर पुलिस जिला नवगछिया के अलावा पूर्णिया के धमदाहा थाने में भी 2017 में लूट का केस दर्ज है। गुरुदेव पर कटिहार जिला के फलका थाना में भी लूटपाट करने का दो मामले दर्ज हैं।

हाल के दिनों में नवगछिया के आसपास के इलाकों में अपराध में सक्रिय है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 2022 के मई महीने में एक मक्का से लदे ट्रक की लूट हुई थी, जिसके बाद अपराधियों ने ट्रक चालक की हत्या कर दी थी। इसी कांड में पुलिस गुरुदेव को तलाश रही थी। उसके गिरोह के बीच में फायरिंग हुई थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>