Road accident in Rajsamand, three killed: Bus was going from Ahmedabad to Bhilwara, 24 passengers injured | राजसमंद में पलटी स्लीपर बस, 3 की मौत: अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही थी, 15 से ज्यादा पैसेंजर्स घायल – rajsamand (kankroli) News

राजसमंद में शनिवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 से ज्यादा सवारी घायल हैं। घटना जिले के भावा बस स्टैंड के पास की है।
.
बताया जा रहा है कि स्लीपर बस अहमदाबाद से भीलवाड़ा की ओर जा रही थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। घायलों को राजसमंद आरके हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
खबर अपडेट की जा रही है…