सीवान में भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कार चालक की हालत गंभीर है। घटना गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास शनिवार सुबह हुई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी सवारियां गाड़ी में फंस गईं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला, लेकिन तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Trending Videos
पटना एयरपोर्ट से लौट रहे थे
पुलिस के अनुसार, कार सवार लोग पटना एयरपोर्ट से किसी को रिसीव करने गए थे, जो विदेश से आ रहा था। सीवान लौटते समय किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण यह भीषण हादसा हुआ। घटनास्थल से एक पासपोर्ट बरामद हुआ है, जिस पर अबरार नाम और जीबी नगर थाना क्षेत्र का पता अंकित है। पुलिस को आशंका है कि मृतक और घायल जीबी नगर थाना क्षेत्र के निवासी हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है और मरने वालों की पहचान करने में जुट गई है।
स्थानीय निवासी रामनाथ यादव ने बताया कि हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी और लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तीन लोग पहले ही दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।