Published On: Sat, May 24th, 2025

Weather Report: राजस्थान में भीषण गर्मी का सितम, 48 डिग्री पहुंचा जैसलमेर का पारा, IMD ने जारी किया ये अलर्ट


जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. हीट वेव के चलते लोगों को जीना मुहाल हो गया है. वहीं राजस्थान के कई शहरों के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. खासकर जैसलमेर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बाड़मेर और फलौदी में भीषण गर्मी कहर ढाह रहा है. बाड़मेर का तापमान 47.5 और फलौदी का 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बीकानेर के साथ-साथ जयुपर भी भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. जयपुर के तापमान की बात करें तो यहां का तापमान 43.3 और बीकानेर का तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. विशेष रूप से बच्चों, वृद्धों, और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों को अत्यधिक गर्मी से बचने की चेतावनी दी है.

इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को राज्य में उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. बांकी भागों में मौसम शुष्क रहा. सर्वाधिक वर्षा शाहपुरा(भीलवाड़ा) में 30 मिमी. दर्ज की गई. इसके अलावा तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 48.0 डिग्री और बाड़मेर में 47.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान जोधपुर में 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 16 से 75 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

मुख्य शहर का अधिकतम तापमान

मौसम विभाग के फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 43.1 डिग्री, अलवर 40.5 डिग्री, जयपुर में 43.2 डिग्री, सीकर में 43.0 डिग्री, कोटा में 42.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.3 डिग्री, बाड़मेर में 47.5 डिग्री, जैसलमेर में 48.0 डिग्री, जोधपुर में 44.5 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, चूरू में 45.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 44.1 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग के फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 26.8 डिग्री, अलवर में 41.6 डिग्री, जयपुर में 29.6 डिग्री, सीकर में 26.5 डिग्री, कोटा में 29.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.2 डिग्री, बाड़मेर 31.0 डिग्री, जैसलमेर में 28.0 डिग्री, जोधपुर में 31.7 डिग्री, बीकानेर में 31.6 डिग्री, चूरू में 30.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.2 डिग्री और माउंट आबू में 21.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: वेल्डर की बेटी ने रचा इतिहास, 90.60% अंक लाकर बनी स्कल टॉपर, जानें सोनी कौर की Success Mantra

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने आगमी दिनों में तीव्र हीट वेव एवं तेज मेघगर्जन आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने आज बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ आगों में हीटवेव तीव्र हीटवेव व कहीं-कहीं ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आगामी 2-से 3 दिन कहीं-कहीं ऊष्णरात्रि का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है. वहीं, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन व तेज अंधड़ 50-60 Kmph भी दर्ज होने की प्रबल संभावना है.

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>