आरा में तीन घंटे बिजली रहेगी बाधित: जर्जर तार के मरम्मत का होगा काम, सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आपूर्ति ठप – Bhojpur News

आरा शहर के मोती टोला फीडर से तीन घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी । आज 24 मई, दिन शनिवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 1 तक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । कनीय विद्युत अभियंता ने जानकारी दी है। इन्होंने बताया गया कि 11 केवी मोती टोला फीडर में सड़क निर्माण
.
सड़क के चौड़ीकरण के लिए बलुवाई बाईपास रोड के पास रेल पोल पर होगा। तार सही करने के लिए मोती टोला फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । शहरवासियों से अपील की गई है कि पहले से अपने अपने घरों के जरूरी काम को निपटा ले और पानी की व्यवस्था कर लें। उपभोगताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया गया है।
पोल व जर्जर तार की भी होगी मरम्मती
साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल व जर्जर तार की भी मरम्मत की जाएगी, ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं हो। सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है कि बिजली से जुड़े काम को समय से पहले निपटा लें। क्योंकि शहर के इन इलाकों में बिजली नही रहेगी ।
सहायक अभियंता ने कहा कि काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी । मोती टोला, बलुवाहिया, रोजा, कसाई टोला , दूध कटोरा , नजीरगंज, अहिरपुरवा , शर्मा रेडियो, इब्राहिम नगर , धरहरा मठिया के आस–पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी ।