Rajasthan Kota Private Power Company Power Cut Power Line Maintenance Srinathpuram-C Royal Public School, Shanti Hospital, Kirad Samaj, Narcotics Colony, PHED Power Cut for Three to Four Hours | इन इलाकों में तीन से चार घंटे की बिजली कटौती: शेड्यूल जारी, विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस के चलते बिजली गुल रहेगी – Kota News

कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते आज शहर के अलग अलग इलाको कही साढ़े तीन घंटे तो कही पर चार घंटो की बिजली कटौती की गई है
.
विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण इन स्थानों पर बिजली बंद रहेगी
– सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीनाथपुरम-सी रॉयल पब्लिक स्कूल, शांति अस्पताल, किराड समाज, नारकोटिक्स कॉलोनी, पीएचईडी, हरिओम नगर, लुहारिया बस्ती, वीर सावरकर नगर, महावीर नगर सेक्टर-1,2,4,5, हरि ओम नगर, रंगबाड़ी सेक्टर 4 और 5 , रंगबाड़ी योजना, रंगबाड़ी कच्ची बस्ती, भील बस्ती, तलाव गांव, गणेश चौक, शनि महाराज के आसपास का क्षेत्र, श्रीनाथ रेजीडेंसी, जीएमए टाउनशिप, माहेश्वरी रिसॉर्ट, श्रीनाथ आवास, गुरुद्वारा के पास, बड़गांव, गुरु श्रद्धा विहार, सतनाम विहार, गुरुद्वारा के सामने, जसवंत विहार, अग्रवाल मैरिज हॉल के पास, आदित्य आवास, गोपाल विहार इलाकों में 4 घंटे की बिजली कटौती की गई है।
– दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रताप कॉलोनी, रंगपुर रोड, महावीर नगर द्वितीय प्लॉट नंबर 266 से 271, 618 से 637, 659 से 699, 700 से 708, महावीर नगर तृतीय सेक्टर 1 से 9 तक के इलाकों की बिजली कटौती 3 घंटे की की गई है।