Published On: Sat, May 24th, 2025

अंबाला में दो गुटों में हुआ पथराव: आसपास के घरों में टंकी टूटी, वाहन भी क्षतिग्रस्त; पुलिस बल तैनात – Ambala News

Share This
Tags


वायरल वीडियो में पत्थर फेंकते दिख रहे लोग

हरियाणा के अंबाला में दो गुटों में कल देर शाम झगड़ा हो गया। लोगों का कहना है कि यह झगड़ा रंजिश के चलते हुआ है। इस दौरान पूरे इलाके में जमकर ईंट-पत्थर जमकर बरसे। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर हालत काबू में कराए। वहीं, देर रात तक पुलिस ने इलाके में छानबिन क

.

सड़क पर पड़े पत्थर

सड़क पर पड़े पत्थर

पत्थर बाजी का वीडियो हुआ वायरल

देर शाम हुए झगड़े के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो जिसमें एक पक्ष घर की तीसरी मंजिल से पत्थर बरसा रहे हैं तो वहीं दूसरे गुट के लोग नीचे पत्थरबाजी कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है। पुलिस के पहुँचने के बाद मौके पर शांति हो गई।

घरों पर रखी टूटी हुई टंकी

घरों पर रखी टूटी हुई टंकी

घरों के खिड़की दरवाजे टूटे

इस पत्थरबाजी में आसपास घरों की खिड़की व दरवाजों को भी नुकसान पहुंचा है। कुछ घरों के ऊपर रखी पानी की टंकियां तक टूट गई। कुछ दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस पथराव के बीच लोग सहमे रहे और आधे घंटे तक अपने घरों में दुबके रहे। इस दौरान काफी बड़ी संख्या में लोगों के घरों में रखीं चीजों में नुकसान पहुंचा है।

मौके पर पहुंचती पुलिस

मौके पर पहुंचती पुलिस

सूचना पर पहुंचा भारी पुलिस बल

सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। साथ ही आसपास की गलियों में मार्च भी निकालकर आरोपियों को काबू करने का प्रयास किया। महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजीत ने बताया कि पथराव के दौरान अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और न ही कोई लिखित में शिकायत आई है। बताया जाता है कि एक पक्ष कटौरा ग्रुप से है और दूसरा ग्रुप विक्की गुट का है।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>