नारनौल से संदिग्ध परिस्थितयों में नाबालिग लड़की लापता: नाना के घर आई हुई थी, उसका चाचा भी मिला घर से गायब – Narnaul News

हरियाणा के नारनौल में अटेली थाना से एक नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थतियों में अपने नाना के घर से लापता हो गई। लड़की के साथ उसका सगा चाचा भी लापता है। इस बारे में लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग
.
पुलिस को दी गई शिकायत में मूल रूप से लुहारू क्षेत्र के के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके दो बच्चे हैं। जिनमें एक लड़का तथा एक लड़की है। उसकी लड़की नौंवी कक्षा में पढ़ती है तथा वह नाबालिग है। 19 मई को वह अपनी लड़की को अपने धर्म भाई के घर राजस्थान के बुहाना क्षेत्र के गांव में छोड़कर आया था। 21 मई को उसके भाई ने फोन करके बताया कि उसकी लड़की को उसका भाई अटेली क्षेत्र के गांव में लड़की के नाना के घर लेकर गया है। इस पर उसने अपने साले के पास फोन करके पूछा तो बताया कि वह घर पर ही है। मगर रात को वह करीब साढ़े तीन बजे अपने नाना के घर से कहीं लापता हो गई। उसके बाद उसका भाई भी वहां से चला गया। उन्होंने अपनी लड़की की कई जगह तलाश की, मगर वह कहीं पर भी नहीं मिली।