Published On: Sat, May 24th, 2025

अररिया में झगड़ा देखने गए शख्स पर हमला; मौत: पूर्णिया GMCH में इलाज के दौरान गई जान, वारदात के बाद आरोपी पक्ष गांव छोड़ कर फरार – Purnia News


मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

अररिया में झगड़ा देखने जाना एक शख्स को भारी पड़ा। दो गुटों के बीच हो रहे झगड़े के दौरान एक गुट ने शंभू गोस्वामी (45) पर हमला करते हुए जोर का धक्का दे दिया। इस धक्का मुक्की में शख्स सिर के बल जमीन से जा टकराया, जिससे उसके दिमाग की नसें फट गई।

.

घटना के बाद शख्स की नाजुक हालत को देखते हुए परिजन उसे लेकर GMCH पूर्णिया पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में शख्स की जान चली गई। घटना अररिया के फारबिसगंज की है।

शख्स की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि वारदात के बाद आरोपी पक्ष के लोग मौके से फरार है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अररिया का रहने वाला है मृतक व्यक्ति

मृत शख्स की पहचान अररिया के फारबिसगंज के ग्राम पंचायत मटियारी वार्ड नंबर-7 निवासी बिंदेश्वरी गोस्वामी के बेटे शंभू गोस्वामी (45) के रूप में हुई है। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे छोड़ दिया।

पत्नी रेखा देवी ने बताया कि पति शंभू गोस्वामी घर में खाना खा रहे थे, तभी घर गांव में दो गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट की आवाज सुनकर पति घर से बाहर निकलकर झगड़ा देखने चले गए। इसी क्रम में दो गुटों के बीच मारपीट और धक्का मुक्की शुरू हो गई। मा

शख्स की मौत पर रोते बिलखते परिजन की तस्वीर।

शख्स की मौत पर रोते बिलखते परिजन की तस्वीर।

रपीट में एक गुट ने झगड़ा देख रहे शंभू के ऊपर हमला कर दिया और जोर का धक्का दे दिया। धक्का मुक्की में युवक सिर के बल सीधे जमीन से जा टकराया। सिर के बल सीधे जमीन से जा टकराने से युवक के सर की नसें फट गई।

घटना के बाद युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक की नाजुक हालात को देखते हुए परिजन उसे लेकर GMCH पूर्णिया पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में घायल शख्स की जान चली गई। शंभू की मौत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, चीख पुकार मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है। जानलेवा हमले को लेकर परिजनों ने फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया है। वारदात के बाद आरोपी पक्ष गांव छोड़कर फरार है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>