A huge fire broke out in the bushes of Barmer Jasai village | बाड़मेर जसाई गांव की झाड़ियों में लगी भीषण आग: सेना व पुलिस ने मिलकर पाया काबू, अज्ञात कारणों से फैली आग – Barmer News

बाड़मेर जिले के जसाई गांव की झाड़ियों में बीती रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने सेना और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। वहीं सेना और पुलिस के अधिकारियों ने तुंरत मोर्चा संभाला। करीब आधा घंटे की मशक्कत
.
पुलिस के अनुसार जसाई गांव की झाड़ियों में शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई। हवा के कारण कुछ ही देर आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने 25 गोला बारूद कमान की अधिकारी कर्नल सोनाली को सूचना दी। अधिकारियों ने तुंरत मोर्चा संभालते हुए दो टीमों का गठन किया गया। पहली टीम का नेतृत्व मेजर कृष्ण कुमार और दूसरी टीम की कमान मेजर बलप्रीत सिंह के पास रही। मौके पर सीओ टू लांससर भी मौजूद रहे।

फायर बिग्रेड की मदद से आग पर पाया काबू।
इधर आग की जानकारी मिलने पर डीएसपी रमेश कुमार ने बाड़मेर से दो फायर बिग्रेड टीम को रवाना किया गया। इन टीमों का नेतृत्व ग्रामीण थाना इंचार्ज विक्रम ने किया। टीमों ने फायर बिग्रेड व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। समय पर कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई। इस आगजनी से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। गांव वालों ने सेना और सिविल फायर स्टाफ की बहादुरी की सराहना की।