Published On: Sat, May 24th, 2025

फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन को मिली नई पहचान, अमृत भारत योजना से हुआ कायाकल्य, देखें आकर्षक तस्वीरें


Last Updated:

Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो गया है. फतेहपुर शेखावाटी भी उन्हीं स्टेशनों में शामिल हैं.16 करोड़ रुपए की लागत से इस रेलवे स्टेशन का काया…और पढ़ें

फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन

राजस्थान के सीकर जिले का फतेहपुर क्षेत्र छतरियों और हवेलियों की नक्काशी और अद्भुत कलाकारी के लिए भारत सहित पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. लेकिन, इन दिनों यह फतेहपुर शहर यहां के रेलवे स्टेशन के कारण चर्चाओं का विषय बन रहा है. इस रेलवे स्टेशन का पूरी तरह से कायाकल्प हो चुका है.

फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन

फतेहपुर के शेखावाटी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नया स्वरूप मिला है .इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पहले के मुकाबले कई अधिक सुविधाएं मिलेगी. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया गया है.

फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को खुद इस रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन किया है. मुख्य रूप से दिव्यांग यात्रियों के लिए अधिक सुविधाएं विकसित की गई है. आपको बता दें कि इस रेलवे स्टेशन को पूरी तरीके से हेरिटेज लुक दिया गया है. पहले के मुकाबले यह अधिक सुंदर दिखाई देने लगा है.

फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन

इसके अलावा इससे पहले यात्रियों के लिए यहां पर किसी भी तरह की आधुनिक सुविधाएं नहीं थी, लेकिन अमृत भारत स्टेशन के तहत किए गए कायाकल्प के बाद इस स्टेशन में कई आधुनिक सुविधाएं मिलगी.

फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन

आपको बता दें कि पहले इस स्टेशन पर दोपहिया और चार पहिया वाहनाें की पार्किंग की समस्या रहती थी. लेकिन, अब  स्टेशन आने वाले लोगों को वाहन पार्क करने में परेशानी नहीं होगी. स्टेशन परिसर में ही बड़े पाकिंंग जोन की व्यवस्था कर दी गई है.  इससे स्थानीय यात्रियों को काफी अधिक आसानी होगी.

फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन

इस रेलवे स्टेशन पर लग्जरी वेटिंग रूम भी बनाया गया है जो, देश के कुछ गिने-चुने रेलवे स्टेशन पर ही बना है. इसके अलावा बड़ा होल और आधुनिक तकनीक से लैस शौचालय और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है.

फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन

खास तौर पर इस रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है. इसके अलावा दूसरे स्टेशन पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज भी बनाया गया है. इसके अलावा फतेहपुर रेलवे स्टेशन को 2047 तक के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इसमें 12 से 15 हजार यात्री एक साथ इस स्टेशन में आराम से आ और जा सकते हैं.

फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन पहले के मुकाबले काफी अधिक सुंदर भी दिखाई देने लगा है. फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन के बाहर सुंदर लाइट लगाई गई है जो रात चालू की जाएगी. इससे यह रेलवे स्टेशन किसी महल से काम नहीं लगेगा.

homerajasthan

अब हेरिटेज लुक में नजर आएगा फतेहपुर शेखावाटी, अमृत भारत योजना से हुआ कायाकल्य

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>