स्टूडेंट को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत: आरा में सड़क किनारे बाइक पर बैठा था, दोस्तों के साथ समोसा खाने जा रहा था – Bhojpur News

भोजपुर में ट्रैक्टर ने बाइक पर सड़क किनारे बैठे छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
.
मामला पवना थाना क्षेत्र के धोबहां गांव के दहाड़ी टोला के पास शुक्रवार की देर शाम का है। मृत छात्र गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव निवासी भानु प्रताप सिंह का 17 साल का बेटा नीलू कुमार है। वह दसवीं कक्षा का छात्र था।
मृत छात्र के दोस्त रोहित कुमार ने बताया कि उसका दोस्त नीलू कुमार और गुलशन कुमार तीनों बाइक से समोसा खाने के लिए पवना बाजार जा रहे थे। जाने के क्रम में धोबहा गांव के दहाड़ी टोला के पास बाइक सड़क किनारे खड़ा कर रोहित और गुलशन कुमार चापाकल पर पानी पीने चले गए।
दूसरी दिशा से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर
नीलू कुमार बाइक पर ही बैठा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर में उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके दोस्त ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन फॉरेन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए।

मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
डॉक्टर ने देख उसे मृत घोषित कर दिया।परिजन ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया।
मृत छात्र दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां देवंती देवी व एक भाई गौतम कुमार और एक बहन पूजा कुमारी है। घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृत छात्र की मां व परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है।