{“_id”:”6830c0f86354a883f10567ed”,”slug”:”delhi-ncr-water-crisis-khoda-near-ghaziabad-noida-facing-water-shortage-accusation-of-negligence-on-govt-2025-05-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Water Crisis: दिल्ली-गाजियाबाद-NOIDA के बीच बसा है खोड़ा, पानी के लिए त्राहि-त्राहि; सरकारों पर अनदेखी के आरोप”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
जल संकट (प्रतीकात्मक) – फोटो : एएनआई
विस्तार
तमाम घरों पर बोर्ड लगा है, मकान बिकाऊ है। महेश मिश्रा ने जब दिल्ली-एनसीआर में ठांव लेने की कोशिश की थी तो उन्हें खोड़ा ने सहारा लिया था। बड़े शौक से कहते हैं कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद को लाखों कारीगर, मजदूर, तकनीशियन, बिजली, पानी, मकान के कामगारों का ठिकाना यही खोड़ा कालोनी है। लेकिन आज बेजार है।
Trending Videos
खोड़ा रेजीडेंट्स एसोसियेशन के अध्यक्ष दीपक जोशी कहते हैं कि राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं, लेकिन हमारी सुनता कौन है? थोड़ी सी पहल के बाद बस फाइलें घूमती हैं। सांसद अतुल गर्ग और चार बार के विधायक, राज्य सरकार में मंत्री सुनील शर्मा भी बस भरोसा देते हैं। उपचार नहीं।