बरौनी रिफाइनरी में महिला सशक्तिकरण कार्यशाला: करियर की चुनौतियां से निपटने के बताए तरीके, कार्यालय-घरेलू जीवन के बीच तालमेल बनाने की दी हिदायत – Begusarai News

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बरौनी रिफाइनरी अधिगम और विकास विभाग में शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण कार्यशाला फेमपावरमेंट का आयोजन किया गया। संगठन में समावेशिता के दृष्टिकोण को मजबूत करने के लिए कार्यशाला आयोजित किया गया। जिससे महिला कर्मचारी आत्मविश्वास और
.
कार्यशाला का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायजादा, कार्यशाला के मुख्य अतिथि वक्ता मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मार्केटिंग अंजलि सिंह तथा महाप्रबंधक (अधिगम व विकास एवं कॉर्पोरेट संचार) पाइपलाइन वाई. अर्चना सहित रिफाइनरी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं महिला कर्मचारियों की उपस्थित में किया।

कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी।
महिला पेशेवरों की भूमिका पर जोर दिया
महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए सत्य प्रकाश ने बरौनी रिफाइनरी और इंडियन ऑयल में पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को आगे बढ़ाने में महिला पेशेवरों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने महिला कर्मचारियों के दृढ़ संकल्प की सराहना की, जिसके साथ वे चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभा रही है। एक दिवसीय कार्यशाला का प्रत्ययन निदेशक (मानव संसाधन) रश्मि गोविल द्वारा दिया गया।
मुख्य अतिथि अंजलि सिंह ने वर्तमान स्थिति और एक महिला कर्मचारी के करियर के दौरान आने वाली चुनौतियों और इससे निपटने के तरीकों को साझा किया। उन्होंने प्रतिभागियों से कार्यक्रम को अपने कौशल को बढ़ाने, आत्म विश्वास का निर्माण करने और संगठनात्मक सफलता में सार्थक योगदान देने के लिए एक मंच के रूप में देखने का अनुरोध किया।
महिला सहकर्मियों को खुद को सशक्त करने के लिए दी सलाह
अर्चना ने महिला कर्मचारी प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रूप से उनके अनुभवों को साझा करने के लिए प्रेरित किया और निजी उदाहरण के माध्यम से कार्यालय और घरेलू जीवन के बीच तालमेल बनाने की हिदायत दी। कार्यशाला में वक्ताओं ने महिला सहकर्मियों को खुद को सशक्त करने के लिए कई व्यावहारिक सलाह दी।
बताया कि खुद का ध्यान रखना, अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ पर ध्यान देना, कार्यालय में किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार का प्रबंधन से साझा करना, स्वयं के संवर्धन के लिए जिम्मेदारी लेना क्यों जरूरी है। कार्यशाला में रिफाइनरी सहित पाइपलाइन और मार्केटिंग डिवीजन महिला कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रखी।
कॉर्पोरेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था महिला कर्मचारियों को सशक्त बनाना। जिससे वे उज्ज्वल भविष्य को आकार दे सकें। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी इस प्रकार के नियमित कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है कि रिफाइनरी में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा, संयंत्र की सुरक्षा तथा पर्यावरणीय संतुलन सर्वोच्च बना रहे।