Published On: Fri, May 23rd, 2025

RCB vs SRH Live Score: शीर्ष दो स्थान पर दावा मजबूत करने उतरेगी आरसीबी, प्रतिष्ठता के लिए उतरेंगे सनराइजर्स


06:41 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: कोहली पर रहेगा दारोमदार

आरसीबी का दारोमदार विराट कोहली पर रहेगा जिन्होंने अब तक इस सीजन 505 रन बनाए हैं। कप्तान रजत पाटीदार (239 रन) और फिल सॉल्ट (239) भी फॉर्म में हैं। बिग हिटर टिम डेविड और रोमारिया शेफर्ड की मौजूदगी भी आरसीबी के लिए फायदेमंद रहेगी। 

06:28 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: कप्तान पाटीदार फिट

आरसीबी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा है कि लंबे ब्रेक से उनकी टीम की लय नहीं बिगड़ी है बल्कि इससे कप्तान रजत पाटीदार समेत कुछ खिलाड़ियों को प्लेऑफ से पहले फिट होने का मौका मिला है। पाटीदार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मैच के दौरान अंगुली में चोट लगी थी। फ्लावर ने बताया था कि अब पाटीदार पूरी तरह फिट हैं। 

06:19 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live: शीर्ष दो में रहने के हैं फायदे

आईपीएल में शीर्ष दो में रहने वाली टीमों को फाइनल में प्रवेश करने के लिए दो मौके मिलते हैं। इन टीमों को क्वालिफायर-1 में हारने के बावजूद क्वालिफायर-2 में खेलने का मौका मिलता है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए चार टीमें तय हो चुकी हैं, लेकिन इनके बीच शीर्ष दो में रहने की होड़ चल रही है। 

06:14 PM, 23-May-2025

RCB vs SRH Live Score: शीर्ष दो स्थान पर दावा मजबूत करने उतरेगी आरसीबी, प्रतिष्ठता के लिए उतरेंगे सनराइजर्स

IPL Live Cricket Score, PBKS vs DC Indian Premier League 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आरसीबी का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। आरसीबी की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, लेकिन उसकी नजरें शीर्ष स्थान पर दावा मजबूत करने पर टिकी होंगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>