शहीद जवान संतोष यादव के परिजनों को मिलेगा मुआवजा: DM ने 21 लाख रुपए के लिए भेजा प्रस्ताव; तेजस्वी यादव ने 50 लाख की मांग की थी – Bhagalpur News

भागलपुर के जवान संतोष कुमार यादव जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए। इनके परिवार को बिहार सरकार 21 लाख रुपए की सहायता राशि देगी। इसके लिए डीएम ने प्रस्ताव भेज दिया है।
.
जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि उन्होंने सरकार को 21 लाख रुपए की आश्रित सहायता राशि का प्रस्ताव भेजा है। यह राशि शहीद के परिजनों को मुआवजे के रूप में चेक के जरिए दी जाएगी। गुरुवार देर रात बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शहीद संतोष यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।
तेजस्वी यादव ने शहीद के परिवार को सांत्वना दी और सरकार से मांग की कि उन्हें 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
तेजस्वी यादव ने कहा, “हम शहीद के परिवार के साथ हैं। सरकार को चाहिए कि वह इस परिवार की पूरी देखभाल करे और सम्मानजनक सहायता दे।”
सैन्य सम्मान के साथ हुआ था अंतिम संस्कार
बता दें कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में संतोष कुमार यादव शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव भिट्ठा लाया गया, जहां गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

मुआवजा के लिए डीएम ने प्रस्ताव भेजा है।
शहीद संतोष यादव अपने पीछे पत्नी, तीन बेटी और एक बेटा को छोड़ गए हैं। शहीद की शहादत से पूरे गांव में शोक की लहर है। गांव वाले व परिजन गमगीन हैं और घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।