जींद में दो जगह ईडी की रेड: राइस मिल संचालक, आढ़ती की दुकान-मकान खंगाल रही टीम, CRPF के जवान घर के बाहर तैनात – Jind News

जींद में नरवाना के एक मकान के बाहर खड़े सीआरपीएफ के जवान और अंदर ईडी की टीम बैठी है।
हरियाणा के जींद में दो जगह पर राइस मिलरों और आढ़ती की दुकानों पर रेड मारी है। ईडी की टीम राइस मिलरों और आढ़ती के मकान और दुकान को खंगाल रही है। मामला भारत ब्रांड योजना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मकान और दुकान पर CRPF के जवानों को तैनात किया गया है। र
.
सुबह 9 बजे के करीब नरवाना में एक आढ़ती के मकान पर पंजाब नंबर की चार-पांच गाड़ियां आकर रूकी। घर के अंदर जो सदस्य थे, सभी को अंदर रखा गया और गेट के बाहर CRPF के दो जवान खड़े कर गेट बंद कर दिया गया।
करीब तीन से चार घंटे तक घर के अंदर पूछताछ के बाद ईडी की टीम मंडी में गई और आढ़ती की दुकान में जाकर दस्तावेज खंगाले। नरवाना में हिसार रोड, धरौदी रोड, मेला मंडी के पास की मिलों में ईडी की टीम पहुंची। इसके बाद अग्रसेन नगर में एक मकान में टीम ने रेड की।
नरवाना के बाद उचाना पहुंची ईडी की टीम
इसके बाद राइस मिल और कुछ अन्य जगहों पर टीम गई। इसके बाद टीम सीधे उचाना निकल गई और यहां पर भी राइस मिल, काटन मिल और आढ़ती के यहां रेड मारते हुए जांच शुरू की। नरवाना में जिस आढ़ती के यहां रेड की गई है, उनके फतेहाबाद जिले में भी रिश्तेदार हैं और वहां पर भी ईडी की रेड है।
आढ़ती की आढ़त की दुकान के अलावा राइस मिल और फैक्ट्री हैं। उचाना में भी सीआरपीएफ की मौजूदगी में मिल का गेट बंद कर अंदर पूछताछ की जा रही है। टीम में एक महिला सदस्य, छह गाड़ियां और 10 से 12 सीआरपीएफ के जवान हैं। नरवाना में सुबह 9 बजे ईडी की टीम आई थी तो वहीं उचाना में दोपहर 12 बजे के करीब टीम ने दस्तक दी। स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है।
भारत ब्रांड योजना से जुड़ा है मामला सूत्रों के अनुसार, ईडी की रेड भारत ब्रांड योजना में घोटाले को लेकर की गई है। आशंका जताई गई है कि इस घोटाले में इन आढ़तियों की भूमिका रही है। भारत ब्रांड योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से लोगों को सस्ती दरों पर आटा, चावल आदि मुहैया करवाया जाता है। इसके लिए चावल विक्रेताओं से चावल की खरीद करके सरकार आगे जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करती है।