यमुनानगर में दिव्यांगों को मिली 68 लाख की मशीनें: 332 निःशक्तजनों को मिला लाभ, DC ने लिया अंगदान का संकल्प – Yamunanagar News

कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजन।
यमुनानगर में रेडक्रास भवन में शुक्रवार को उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मकसद दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना था। रेडक्रॉस सोसाइटी ने एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को आवश्यक उपकरण,
.
कार्यक्रम में मुख्यातिथि DC पार्थ गुप्ता ने अंगदान का संकल्प लिया और लोगों को भी इस मुहिम में आगे आने को कहा। रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से इस दौरान 332 दिव्यांगों को 68 लाख 29 हजार के विभिन्न उपकरण वितरित किए गए।

दिव्यांग को उपकरण वितरित करते DC पार्थ गुप्ता।
मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल से सफर होगा आसान
कार्यक्रम में 101 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित की गई हैं। इन ट्राइसाइकिलों से दिव्यांगों का सफर आसान होगा। बैटरी पर चलते वाली यह ट्राइसाइकिल एक बार चार्ज करने पर ये लंबी दूरी तय कर सकती है। इन ट्राइसाइकिलों के साथ हेलमेट भी दिए गए हैं ताकि कोई दुर्घटना होने पर बचाव हो सके।
DC पार्थ गुप्ता ने कहा कि इस खास मौके पर उन्होंने मरणोपरांत अंगदान का संकल्प लिया है। इसके साथ ही जिले के तीन और लोगों ने भी आज इसके लिए अप्लाई किया। यह बड़ा संवेदनशील विषय है। देश में अंगदान करने वालों की संख्या काफी कम है। जरूरत पड़ने पर लोगों को अंग नहीं मिल पाते जिस कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
69.29 लाख के उपकरण किए वितरित
विभिन्न योजनाओं और सामाजिक संगठनों के सहयोग से 101 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 48 व्हील चेयर, 16 व्हील चेयर विद कमोड, 64 ट्राइसाइकिल, 1 सीपी चेयर, 1 दृष्टिबाधित किट, 150 हियरिंग ऐड, 118 बैसाखी, 90 वाकिंग स्टिक, 2 रोलेटर, 12 एलएस बेल्ट, 22 घुटने के ब्रेस, 14 सिलिकॉन बेस कुशन, 2 ट्राइपॉड, 2 सर्वाइकल कॉलर, 6 कृत्रिम अंग और 48 कैलिपर वितरित किए गए।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रणदीप सिंह ने कहा कि अंग दान के लिए वे जल्द ही एक मुहिम चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करेंगे। पीजीआई से इस बारे में बात हाे रखी है। जल्द संपर्क साध कर जिले के कॉलेज और स्कूलों सहित सामाजिक संगठनों की सहायता से लोगों को इसके बारे में बताएंगे।

रक्तदाता को बैज लगाकर सम्मानित करते DC पार्थ गुप्ता।
रक्तदान शिविर भी आयोजित
उपकरण वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ रेडक्रास भवन में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें लोगों बढ़चढ़कर भाग लिया। DC पार्थ गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।