Published On: Fri, May 23rd, 2025

सोनीपत में मां-बेटे को बुरी तरह पीटा: बेटी से मिलने जाने पर नाराज हुआ जेठ का परिवार; रास्ते में घेर कर किया हमला – Sonipat News

Share This
Tags



गीता भवन के नजदीक वारदात को अंजाम दिया गया है

सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के गांव महीपुर में एक महिला और उसके बेटे को परिवार के ही छह लोगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया। वे महिला के अपनी बेटी से मिलने के कारण नाराज थे। दोनों को घायल हालत में सरकारी अस्पताल सोनीपत में दाखिल कराया गया है।

.

महीपुर गांव की रहने वाली सुमन पत्नी कर्मबीर ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी बेटी निशा बीमार थी। उसको फरमाणा के अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वह अपनी बेटी का हालचाल जानने के लिए अस्पताल गई थी।

सुमन ने बताया कि अस्पताल में उसकी जेठानी सुमन, भारत और भारत की पत्नी निधि ने उसके अपनी बेटी के पास आने पर एतराज जताया। शाम को जब वह पानी भरने गई, तो देवर श्रीओम और जेठ का बेटा भारत वहां आ गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

शिकायत के अनुसार, जब वह वहां से भागने लगी तो रास्ते में पवन, श्रीओम, भारत, अजय, रीना पवन की पत्नी ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस बीच उसका बेटा सुशील उसको बचाने के लिए आया तो उस पर भी श्री ओम और अजय ने लाठी-डंडों से हमला कर चोटें मारी। पवन, भारत, रीना और सुमन ने दोनों को लात-घूंसों और थप्पड़ों से मारा।

आसपास के लोगों के बचाव में आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

बाद में दोनों मां बेटे को अस्पताल में दाखिल कराया गया। डॉक्टर की MLR रिपोर्ट के नअुसार सुमन को आठ और उसके बेटे सुशील को छह चोटें आई हैं। पुलिस ने सुमन की शिकायत पर थाना खरखौदा में धारा 191(3)/190/115(2)/126(2)/351(2) BNS में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>