PM ने बीकानेर से किया बूंदी-मांडलगढ़ रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण, विरासत और विकास का दिखा संगम – News18 हिंदी

Last Updated:
Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसी क्रम में, प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर…और पढ़ें

इस अवसर पर बूंदी में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाग लिया और प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्टेशन “आधुनिकता और सांस्कृतिक विरासत के अद्वितीय संगम का प्रतीक” है.

बिरला ने कहा कि बूंदी की तस्वीर अब बदल रही है, और इसे पर्यटन, स्वास्थ्य, खेल, शिक्षा तथा आधारभूत संरचना के क्षेत्र में नई पहचान मिल रही है. उन्होंने बताया कि स्टेशन को 8.15 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से सज्जित किया गया है, वहीं मांडलगढ़ स्टेशन का 4.74 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प हुआ है.

नवीन रूप में स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, आधुनिक प्रतीक्षालय, दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप, स्वच्छ टॉयलेट, हाई मास्ट लाइटिंग और नया टिकट काउंटर जैसी सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई गई हैं.

बिरला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में रेलवे नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है और अब बूंदी में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव पर्यटन को और प्रोत्साहित करेगा। क्षेत्र के कई स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव से आमजन को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिल रही है.

इस अवसर पर बूंदी में डीआरएम अनिल कालरा, जबकि मांडलगढ़ में विधायक गोपाल लाल शर्मा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.